25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या के चन्द्रहरि मंदिर में बारह ज्योतिर्लिंगों का होता है दर्शन

अयोध्या के चन्द्रहरि मंदिर में बारह ज्योतिर्लिंगों का होता है दर्शन

2 min read
Google source verification
ayodhya

ayodhya

अयोध्या. विश्व विख्यात धार्मिक नगरी अयोध्या यहां पर वर्ष में लाखों श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते है। अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मस्थली के साथ कई देवों के द्वारा स्थापित पवित्र स्थल है। सरयू घाट के किनारे स्थित एक ऐसा अद्भुद मंदिर जहां पर दर्शन मात्र से बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का पुण्य प्राप्त होता है।

दरअसल अयोध्या के स्वर्ग द्वार राम पैडी के पास स्थित प्राचीन चन्द्र हरि मंदिर है। इस स्थान पर यह मंदिर भगवान चन्द्रमा द्वारा स्थापित किया गया था> जो कि इसका महत्व कई धार्मिक ग्रंथो व पुराणों में वर्णित है। सैकड़ों वर्षों पूर्व इस मंदिर को महाराज विक्रमादित्य द्वारा पुनः जीर्णोद्धार किया गया। तब से लेकर आज भी यह मंदिर स्थापित है। इस मंदिर में भगवान चंद्र्हरेश्वर के साथ बारह ज्योतिर्लिंग स्थापित है।

इस मंदिर एक कुआं भी है। इस मंदिर परिषर में एक प्राचीन कुआं भी है। स्कंध पुराण में स्थान के महत्व बताया है कि स्वर्ग द्वार में इस मंदिर में प्रवेश करने मात्र से जन्म जन्मान्तरो के पाप नष्ट हो जाते है। तथा लिखा है कि इस स्थान पर भगवान विष्णु की परम शक्ति व गूढ़ स्थान है। मनुष्य भगवान विष्णु का व्रत धारण कर विष्णु लोक आकांक्षा रख कर जिस प्रकार का धर्म फल पता है वैसा अन्य किसी स्थान पर नहीं प्राप्त होती है। इस मंदिर में स्थापित कुएं के जल से स्नान कर वस्त्र व आनाज दान करने से बड़ा फल मिलता है। इस मंदिर की परंपरानुसार प्रत्येक वर्ष के एक माह तक धनुर्मासमहोत्सव का आयोजन होता है। जिसे श्री गोदाम्बा पर्व कहा जाता है।

इस मंदिर की महत्व को बताते हुए आचार्य सतेन्द्र दास ने कहा कि चंद्र्हरी का मतलब होता है कि भगवान शिव और भगवान विष्णु की परम शक्ति वहां पर उपस्थित है और द्वादश ज्योतिर्लिंगों की स्थापना भी है। पृथ्वी पर विद्यमान बराह ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए कई स्थानों पर जाते है और उस स्थान के पुण्य प्राप्ति के लिए वह सिर्फ अयोध्या के इस चन्द्र हरि में दर्शन करने से प्राप्त होता है । तथा जो व्यक्ति जो कमाना लेकर जाता है उसे उस प्रकार की फल की प्राप्ति होती है। अयोध्या एक पवित्र स्थल है यहां पर और भी स्थान है जो कि काफी पवित्र माना जाता है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग