24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya: मंदिर निर्माण समिति की दो दिवशीय बैठक, ट्रस्ट ने कहा भव्य आकार ले रहा राम मंदिर

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया अब ऊपर की ओर बढ़ने लगा मंदिर निर्माण का कार्य

2 min read
Google source verification
मंदिर निर्माण समिति को दो दिवशीय बैठक, ट्रस्ट ने कहा भव्य आकार ले रहा राम मंदिर

मंदिर निर्माण समिति को दो दिवशीय बैठक, ट्रस्ट ने कहा भव्य आकार ले रहा राम मंदिर

अयोध्या. भगवान श्री राम के बाद मंदिर का निर्माण हो रहा है। जिसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व मंदिर निर्माण समिति के द्वारा निर्माण के प्रत्येक माह हर पहलुओं पर मंथन भी कर रहे हैं। लेकिन बीते दिनों हुए भारी बरसात के बाद मंदिर निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ। और इस कार्य को समय से पूरा किया जा सके। जिस पर कार्य के साथ मंथन भी शुरू हो गया है। और 16 व 17 अक्टूबर को इस कार्य योजना पर मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र कार्यदाई संस्था एलएंडटी व टाटा के इंजीनियरों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव सहित अन्य प्रमुख सदस्य भी मौजूद होंगे।

मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में होगा मंथन

राम मंदिर निर्माण के लिए बने फाउंडेशन पर मंदिर के सुपरस्ट्रक्चर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। और धीरे-धीरे यह भव्य मंदिर अपनी आकृति लेने का कार्य तेजी के साथ शुरू गया है राम मंदिर में भगवान श्री राम लला के गर्भगृह का सबसे ऊंचा शिखर बनाए जाने के साथ पांच मंडप का भी निर्माण किया जा रहा है। और पूरब दिशा में स्थित मंडप के आगे एक सिंहद्वार भी तैयार हो रहा है। जो कि प्रवेश द्वार होगा। इसके साथ ही मंदिर निर्माण के बाहरी हिस्सों में बन रहे रिटेनिंगवाल का कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही परकोटे का कार्य भी शुरू हो जाएगा। जिसको लेकर मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक बुलाई गई है इस बैठक में मंदिर निर्माण के प्रगति रिपोर्ट के साथ आगे की रूपरेखा को भी तैयार कर लिया जाएगा।

उच्च शिखर और मंडप का आकार लेने लगा मंदिर

बैठक के पूर्व राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने आकार ले रही राम मंदिर को लेकर बताया कि राम मंदिर पर पत्थर का काम सुवह बजे से रात को 11:00 बजे तक चलता है जिसको लिए पर्याप्त प्रकाश है इसमें अब समस्या आई है कि क्रेन पत्थर लेकर आएगी तो क्या होगा। तो वह अब नीचे से ऊपर तक आकार ले रही राम मंदिर को लेकर बताया कि गर्भगृह की उच्च शिखर उसके पूर्व दिशा में गुड मंडप उसके आगे रंग मंडप फिर नृत्य मंडप है जो गर्भ ग्रह से आगे 3 शिखर और होंगे इसके साथ ही गुण मंडप के दक्षिण उत्तर दिशा में एक एक मंडप और होगा यानी कि कुल 5 मंडप होंगे पूरब की दिशा में मृतक के आगे एक सिंहद्वार जो प्रवेश द्वार होगा ऐसी रचना की जा रही है तो वही जानकारी देते हुए बताया कि 392 अंबे राम मंदिर में होंगे जिसमें 1 खंबे की ऊंचाई 20 फिट होगी जो जनता को समझने के लिए बताया जाता है जबकि इस मंदिर निर्माण में कोई भी चीज पूर्णांक नही है। राम मंदिर का मुख्य शिखर भी एक तो 161 फिट है। शिखर के बगल में उससे ऊंचा एक पताका रहेगी। और इतनी ऊंचाई पर पताका कैसे टिकेगी इसकी योजना रचना भी आर्किटेक्ट ने तैयार की है और पताका लगाए जाने वाला स्तंभ अभी 15 कुंटल का होगा। और इस मंदिर का निर्माण करने वाले आर्किटेक्ट 16 पीढ़ियों में मंदिर निर्माण की परंपरा है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग