
Ayodhya Crime : आप भी रह जायेंगे हैरान क्या इस बात पर भी एक जेठ कर सकता है अपनी बहु का क़त्ल
अयोध्या : कोतवाली क्षेत्र अयोध्या के दर्शन नगर चौकी क्षेत्र स्थित सरेठी गांव में महिला लक्ष्मी देवी की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता पायी है | अयोध्या कोतवाली के सरेठी गांव में महिला लक्ष्मी देवी की 23 सितंबर की रात 2:00 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य वारदात में जेठ ने ही अपने मित्र के साथ मिलकर अपनी बहू की हत्या कर दी थी। पुलिस की विवेचना के बाद अयोध्या कोतवाली पुलिस ने मृतका लक्ष्मी के जेठ व उसके मित्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है।
ये भी पढ़ें - बड़ी खबर : चीफ जस्टिस ने कहा अब सुनवाई के लिए सिर्फ 10 दिन का समय शेष चार हफ्ते में फैसला किसी चमत्कार से कम नहीं
एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मृतका लक्ष्मी से उसका पति काफी परेशान रहता था जिसकी शिकायत उसने अपने बड़े भाई सोनू से की और बताया कि उसकी पत्नी उसे बहुत परेशान करती है।अपने छोटे भाई की परेशानी को दूर करने के लिए बड़े भाई ने खौफनाक कदम उठा लिया और अपने मित्र भीमा के साथ मिलकर 23 सितंबर की रात अपनी बहू को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका के जेठ सोनू और उसके मित्र भीमा को गिरफ्तार कर लिया है। यह परिवार घुमंतु परिवार है जो इधर से उधर घुमा करता है और काफी दिन पहले कोतवाली अयोध्या के सरेठी गांव में आकर बस गया था।
Published on:
27 Sept 2019 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
