
गोसाईगंज विधानसभा चुनाव में भीड़े दो बाहुबली प्रत्याशी व समर्थक
अयोध्या. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अयोध्या जनपद के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र चुनाव प्रचार के दौरान सपा व भाजपा के समर्थकों में जमकर नोकझोंक हुई। इसके साथ ही वाहनों पर पथराव भी किए गए। जिसको लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। जिससे माहौल न बिगड सके। तो वहीं अब सपा और भाजपा के नेताओं के द्वारा एक-दूसरे पर आरोप भी लगा रहे हैं।
आपस में भीड़े दो बाहुबली प्रत्याशी के समर्थक
अयोध्या जनपद के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र अत्यंत संवेदनशील माना जा रहा है। क्योंकि इस क्षेत्र में दो बाहुबली वह दबंग नेता विधानसभा के चुनाव में आमने-सामने हैं। समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक अभय सिंह को टिकट दिया गया तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी चुनाव लड़ रही है। दौरान प्रचार प्रसार में निकले समर्थकों के बीच दो बार आमने सामने होने के साथ जमकर नोकझोंक हुई और इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई। जिसके कारण कई वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिल रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है तो वहीं अब भाजपा और सपा के समर्थकों के बीच माहौल भी गर्म दिखाई दे रहा है।
भाजपा के समर्थक सपा समर्थकों के प्रचार को रुकने की कर रहे कोशिश
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार व पूर्व विधायक अभय सिंह ने प्रशासन पर सत्ता पक्ष के पक्षधर होने का आरोप लगाया है। और उनके द्वारा प्रचार को रोकने का प्रयास किया जा रहा है वहीं कहा कि पर भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों को प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है। वहीं भाजपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों पर आरोप लगाया है कि उनके लोगों के द्वारा हमारी वाहनों पर कल रात्रि हमला किया गया था। और पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है हमें प्रचार और मीटिंग को को करने पर अवरोध उत्पन्न किए जा रहे हैं मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं आवाज हमारे वाहनों को रोका गया है। और उनके साथ प्रशासन के अधिकारी भी प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं।
सपा प्रत्याशी के समर्थकों ने भाजपा के नेताओं पर किया हमला
तो वही भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों पर हुए हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह व अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्याय व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने गोसाईगंज के बाहुबली नेता व सपा के उम्मीदवार पर आरोप लगाया है कि सपा प्रत्याशी अभय सिंह व उनके समर्थकों पर भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों पर हमले किये जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं वही बताया कि महाराजगंज के कनकपुर के पास भाजपा नेता विकास सिंह पर व बीकापुर क्षेत्र के रामनगर में भाजपा नेता श्याम जी दुबे पर भी देर रात्रि हमला भी किया गया। जिसको लेकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है तो वही हुई घटना को लेकर आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के वाहनों पर लाठी- डंडे रखे थे।
Published on:
02 Feb 2022 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
