11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवसेना के 18 सांसदों के साथ रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे उद्धव ठाकरे

अयोध्या में साधू संतों से लेंगे आशीर्वाद,दोहराएंगे राम मंदिर निर्माण का संकल्प

less than 1 minute read
Google source verification
Uddhav Thackeray Arrived In Ayodhya And Worship Ram Janm Bhoomi

शिवसेना के 18 सांसदों के साथ रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे उद्धव ठाकरे

अयोध्या : अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के 18 सांसदों के साथ रविवार की सुबह धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंच गए हैं | जहां वह विवादित परिसर में मेकशिफ्ट स्ट्रक्चर में विराजमान रामलला का दर्शन कर रहे हैं | उद्धव ठाकरे के साथ उनके बेटे और उनकी पत्नी भी हैं | इसके अलावा शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्य सभा सांसद संजय राउत भी दर्शन कार्यक्रम में शामिल है | अयोध्या में राम जन्म भूमि दर्शन मार्ग पर शिवसेना के नेताओं का ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया जा रहा है |

ये भी पढ़ें - बिग ब्रेकिंग : अयोध्या के संतों ने कहा भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले दें जवाब ईराक में कहाँ से आई भगवान राम की प्रतिमा

अयोध्या में साधू संतों से लेंगे आशीर्वाद,दोहराएंगे राम मंदिर निर्माण का संकल्प

रामलला का दर्शन करने के बाद उद्धव ठाकरे पत्रकारों से मुलाकात करेंगे और अयोध्या के साधु-संतों से आशीर्वाद भी लेंगे | बताते चलें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने साल 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद घोषणा की थी कि वह अपने सभी सांसदों समेत रामलला का दर्शन करेंगे | उसी कार्यक्रम के तहत शिवसेना प्रमुख आज अयोध्या पहुंचे हैं और रामलला का दर्शन कर रहे हैं | इससे पूर्व फैजाबाद एयरपोर्ट पर शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं ने उद्धव ठाकरे का गर्मजोशी से स्वागत किया है | वहीँ पंचवटी होटल में उद्धव से मुलाक़ात करने की कोशिश कर रहे शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की सख्ती पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस प्रशाशन मुर्दाबाद के नारे भी लगाये हैं |

ये भी पढ़ें - अयोध्या में गरजे केशव मौर्या बाबर के नाम पर देश में कहीं नही रखी जायेगी एक ईंट


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग