
Ayodhya : राम नगरी को जगमग करेगा अनोखा स्ट्रीट लाइट, श्री राम का तीर धनुष और रामरक्षा यंत्र बनेगी शोभा,श्री राम चिन्ह वाले बने स्ट्रीट लाइट पोल
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ नागक़री को राममय बनाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत लखनऊ के इनोवेशन कंपनी ने रामपथ पर लगने वाले स्ट्रीट लाइट पोल का निर्माण भी कुछ इस तरह से किया है। जिसे देख कर जय श्री राम के नारे लगने लगेंगे।
श्री राम चिन्ह वाले बने स्ट्रीट लाइट पोल
स्ट्रीट लाइट पोल के ऊपर धनुष और रुद्राक्ष प्रत्यंचा पर चढ़ी तीर और तीर पर भगवा पताका पर विराजमान पवनपुत्र हनुमान नीचे रक्षा कवच और धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाए चिन्ह दर्शाया गया है। जिसका एक डेमो कंपनी ने अयोध्या मंडलायुक्त कार्यालय में लगाया है।
यात्रियों के लिए आकर्षण बनेगा स्ट्रीट लाइट
अयोध्या को विकसित के लिए बाकायदा प्लानिंग से किया जा रहा है अयोध्या में जो कॉरिडोर बन रहे हैं जो पार्क विकसित हो रहे हैं और श्री राम पथ भक्ति पथ जन्मभूमि पथ के रूप में मंदिर मंदिर तक पहुंचने के लिए जो तीन मार्गो का चौड़ीकरण किया जा रहा है इन सब के किनारे खूबसूरत स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी जिसके पोल भी इस तरह चयनित किए जा रहे हैं जिसमें राम और राम नगरी का प्रतिबिंब दिखाई दे और इन मार्गो पर सफर कर रहे श्रद्धालुओं को रामराज्य की अनुभूति हो।
अयोध्या में बेहतर करने की प्लांनिग पर होगा निर्णय
अयोध्या मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या में कॉरीडोर बन रहे हैं बहुत सारे पार्क विकसित हो रहे हैं और अयोध्या की जितने रोड का चौड़ीकरण हो रहा है उनके किनारे स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी वह स्ट्रीट लाइट कैसी हो किस प्रकार से हो इसको हम लोग नियंत्रित कर रहे हैं जिससे बेतरतीब ढंग से स्ट्रीट लाइट यह अन्य चीजें ना लग जाए जो अच्छी कंपनी है जिन्होंने इच्छा जाहिर की है और हमारे पास आ रहे हैं उनको हम कह रहे हैं कि अपनी आर्टिस्टिक टीम से डिजाइन करा कर सैंपल हमको दिखाइए जिससे उस पर निर्णय ले सके जो आपने बाहर देखा है उसे भी एक कंपनी ने डिजाइन किया है बहुत अच्छा डिजाइन किया है कल हमने उसको देखा था। इस तरह की और जो कंपनियां हैं उनका भी अध्ययन कर रहे हैं जिससे जो बेस्ट डिजाइन के पोल हो जो देखने पर अच्छे दिखें उनको स्थापित कराया जाएगा बिना किसी प्लानिंग के हम स्ट्रीट लाइट यह अन्य चीजें नहीं लगाएंगे हम प्रयास कर रहे हैं कि सब कुछ प्लानिंग के अनुसार हो और बेहतर रूप से दिखे।
राम रक्षा यंत्र से होगी नगर सुरक्षा
अयोध्या में लगने वाले स्ट्रीट लाइट पोल में राम रक्षा यंत्र क्यों बनाया गया है इसके पीछे भी कंपनी के मालिक का एक उदाहरण है उनका कहना है कि अयोध्या को और योगी जी को लोगों की नजर बहुत जल्दी लगती है बहुत सारे लोग नहीं चाहते कि अयोध्या में श्री राम मंदिर बने अयोध्या को ऐसा बना कर रखें कि किसी की नजर ना लगे इसीलिए स्ट्रीट लाइट पोल पर राम रक्षा यंत्र बनाया गया है।
Published on:
01 Jul 2023 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
