20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या के दशरथ महल में राम बारात की अनोखी परंपरा जहां दूल्हा सरकार के दर्शन करते हैं लाखों भक्त

अयोध्या के ऐतिहासिक दशरथ महल में घोड़ा हाथी बैंड बाजा के साथ निकाला जाता है बारात, बाराती बन के नाचते हैं भक्त

2 min read
Google source verification
अयोध्या के दशरथ महल में राम बारात की अनोखी परंपरा

अयोध्या के दशरथ महल में राम बारात की अनोखी परंपरा

राम नगरी अयोध्या में विवाह पंचमी पर भगवान श्री राम के विवाह उत्सव की तैयारी जा रही है त्रेता युग में भगवान श्री राम और माता सीता के बीच में विवाह को आज भी प्रतीकात्मक रूप में मनाए जाने की परंपरा चल रही है जिसमें अयोध्या की दर्जनों मंदिरों से राम बारात भी निकाला जाता है भगवान के विवाह की सबसे प्राचीन परंपरा महाराजा दशरथ महल की मानी जाती है त्रेता युग के भगवान के विवाह उत्सव को प्राचीन रीति रिवाज से मनाया जाता है।

IMAGE CREDIT: ayodhya

दूल्हा बने राम का दर्शन करने पहुंच हैं अयोध्या

अयोध्या के राम कोट में ऐतिहासिक और प्राचीन दशरथ महल स्थित है। मंदिर में भगवान के पूरे परिवार का एक साथ दर्शन भी प्राप्त होता है यही नहीं इस मंदिर की परंपरा भी अनोखी है भगवान के जन्म से लेकर रावण वध कर अयोध्या आगमन तक के सभी पर्व को बेहद खास रूप में मनाया जाता है इसके साथ ही भगवान श्री राम और माता सीता के विवाह उत्सव की परंपरा भी अद्भुत तरीके से मनाया जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में दूरदराज के भक्त इस मंदिर में दूल्हा बने भगवान के दर्शन प्राप्त करने के लिए पहुंचते हैं।

IMAGE CREDIT: ayodhya

दशरथ महल से निकाली जाती है राम बारात

इस मंदिर के उत्तराधिकारी कृपालुजी महाराज ने परंपरा की जानकारी देते हुए बताया कि विवाह पंचमी के अवसर पर भगवान श्री राम के विवाह उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाता है जिसकी तैयारी की जा रही है इस मंदिर में भगवान के विवाह को लेकर खास आयोजन होता है धार्मिक अनुष्ठान के साथ हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक गणेश पूजा, तेल पूजा, हल्दी रस्म, मेहंदी रस्म के साथ राम बरात का आयोजन किया जाता है। अयोध्या के दर्जनों मंदिर में भगवान राम और माता सीता के विवाह की झांकी का अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है लेकिन अत्यंत प्राचीन और ऐतिहासिक दशरथ भवन में सिर्फ भगवान के बारात विदाई के ही आयोजन किए जाते हैं। मान्यता है कि भगवान राम का बरात अयोध्या से जनकपुर पहुंचा था जहां पर माता पिता के साथ विवाह संपन्न हुआ था। उसी परंपरा के मुताबिक आज भी इस दशरथ भवन में बरात का आयोजन किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग