18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में मंदिर निर्माण के बाद एयरपोर्ट, फाइव स्टार होटल पर फोकस, बढ़िया सड़कों से बदलेगी शहर की सूरत

रामनगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण (Ram Mandir) की गतिविधियों के बाद जल्द ही पूरे शहर की कायापलट होगी। रामनगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एयरपोर्ट, पांच सितारा होटल जैसी मूलभूत सुविधाओं वाला शहर बनाने को लेकर गतिविधियां तेज हो चुकी हैं

2 min read
Google source verification
अयोध्या में मंदिर निर्माण के बाद एयरपोर्ट, फाइव स्टार होटल पर फोकस, बढ़िया सड़कों से बदलेगी शहर की सूरत

अयोध्या में मंदिर निर्माण के बाद एयरपोर्ट, फाइव स्टार होटल पर फोकस, बढ़िया सड़कों से बदलेगी शहर की सूरत

अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण (Ram Mandir) की गतिविधियों के बाद जल्द ही पूरे शहर की कायापलट होगी। रामनगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एयरपोर्ट, पांच सितारा होटल जैसी मूलभूत सुविधाओं वाला शहर बनाने को लेकर गतिविधियां तेज हो चुकी हैं। मंदिर बनने की घोषणा के साथ ही अब समग्र तौर पर यहां के लिए योजनाएं चलाई जाएंगी। शहर में बढ़िया सड़कें बनाई जाएंगी, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भी अयोध्या होकर गुजरेगा। आवागमन को सुगम बनाने के लिए बनारस से अयोध्या तक फोर लेन बनाया जाएगा। केंद्रीय व राज्य सेक्टर में पर्यटन योजनाओं का 70 से 80 फीसदी बजट अगले पांच सालों के लिए अयोध्या को संवारने के लिए किया जा सकता है। कुल मिलाकर राम मंदिर के निर्माण के साथ ही अगले पांच सालों में पूरी अयोध्या नगरी को भव्य रूप देने की योजना है। शहर के लोगों को बड़े शहरों जैसी मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।

पर्यटन सुविधाओं में इजाफा

अयोध्या तीर्थ विकास परिषद की ओर से प्रस्ताव दिया गया है। कैबिनेट में प्रस्ताव पास होते ही इन योजनाओं पर कार्य शुरू हो जाएगा। तीर्थ विकास परिषद अयोध्या में घाटों, मंदिरों और अन्य आधारभूत सुविधाओं को विकसित करेगी। अयोध्या व आसपास के इलाके को प्राधिकरण अपनी सीमा में लेकर विकसित करेगा, जिससे कि बड़े नामी गिरामी फाइव स्टार होटलों की आमद यहां बनी रहे। शहर को इस तरह से बनाने का कार्य किया जाएगा कि यहां पर्यटन को बढ़ावा मिले।

धार्मिक पर्यटन तौर पर निखरे अयोध्या

बनारस की तरह अयोध्या को प्रमुख धार्मिक पर्यटन के तौर पर निखारा जाएगा। अयोध्या विकास प्राधिकारण की सीमओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि आसपास के इलाकों की सूरत भी बदल सके। अयोध्या में एयरपोर्ट बनाने का भी प्रस्ताव है। हालांकि, इस योजना पर काम करने के लिए सात से आठ साल का समय लग सकता है। लेकिन लखनऊ व बनारस में विश्वस्तरीय एयरपोर्ट पहले से मौजूद हैं। यहां से अयोध्या तक पहुंचना आसान हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

काशी-अयोध्या राजमार्ग की भी तैयारी

एयरपोर्ट के साथ ही काशी-अयोध्या राजमार्ग को भी दो साल के अंदर बनाए जाने की कोशिश की जा रही है। इस पर इस तरह से काम किया जाएगा कि सड़कें एकदम सपाट व गड्डामुक्त हों। यात्री जब लखनऊ एयरपोर्ट उतरें तो अयोध्या जाएं या चाहे बनारस, उन्हें सड़कें एकदम साफ व सपाट मिलें।

ये भी पढ़ें:चांदी के सिक्के, सवा लाख के लड्डू, भूमिपूजन में शामिल होने वाले अतिथि को भेंट होंगे ये उपहार


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग