
अयोध्या : बीते दिनों अयोध्या में बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी के आवास पर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह से हुई तकरार के बाद जहां पुलिस वर्तिका सिंह की भूमिका की जांच कर रही है ,वहीँ अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी के खिलाफ धारा 156/3 के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर दी है | शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट अयोध्या न्यायालय में इस मामले की सुनवाई हुई और इस मुकदमे की अगली तारीख 16 सितंबर को पड़ी है जब कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई करेगी |
आपको बता दें कि बीते 3 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी के आवास पर पहुँच कर इकबाल से मुलाक़ात की थी ,जिसके बाद दोनों पक्षों में वाद विवाद हो गया था | जिसके बाद अयोध्या पुलिस ने वर्तिका को हिरासत में लेने के बाद लखनऊ भेज दिया था । शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता संगीता सिंह ने वर्तिका सिंह की तरफ से पैरवी की | वर्तिका सिंह ने इकबाल अंसारी पर राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाया है । फिलहाल अब इस मामले की सुनवाई 16 सितम्बर को होगी |
Published on:
13 Sept 2019 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
