
योगी के लिए विजय अनुष्ठान : अयोध्या के हनुमान गढ़ी यज्ञशाला में सात ब्राह्मणों ने डाली आहुति
अयोध्या. यूपी के विधानसभा का चुनाव धीरे धीरे अंतिम चरण तक पहुंच गया है। तो वहीं अब प्रदेश में एक बार योगी की सरकार बने इसके लिए धर्मिक अनुष्ठान शुरू कर दिया गया है। आज अयोध्या के प्रसिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में पुजारी राजू दास के नेतृत्व में सात वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा हनुमंत अनुष्ठान कर आहुति डाली गई।
योगी सरकार के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे ब्राह्मण
यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव कशमकश भरा है । अधिकतर विधानसभा सीटों पर सीधी लड़ाई है तो कुछ पर कड़ा त्रिकोणीय संघर्ष है । इसीलिए अब भाजपा से जुड़े संत महंत भगवान के सामने प्रार्थना कर रहे हैं उनका अनुष्ठान कर रहे हैं और योगी आदित्यनाथ के पुनः मुख्यमंत्री बनने के लिए अर्जी लगा रहे हैं । आज अयोध्या हनुमानगढ़ी में योगी आदित्यनाथ को यूपी का दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए यज्ञ पूजन और अनुष्ठान हुआ । 7 वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा बाकायदा हनुमानगढ़ी की हवन कुंड में यज्ञ आहुतियां डाली गई और विशेष अनुष्ठान हुआ । इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। और दोबारा मुख्यमंत्री बनने की राह में आने वाले संकटों को हरने की प्रार्थना की गई।
अयोध्या योगी के विजय के लिए डाली गई आहुति
हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि इसका उद्देश्य है कि हिंदुत्व का कार्य और योगी जी का शासन ऐसा चलता रहे योगी जी का उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनना तय है और उनको बनना चाहिए इसी उद्देश्य को लेकर योगी जी विजय भव यज्ञ हनुमानगढ़ी में हम लोगों ने 7 वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा हवन कर रहे हैं उद्देश्य यही है की योगी जी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बने इसी के लिए हम लोग हनुमत यज्ञ शाला में यज्ञ कर रहे हैं।
Published on:
03 Mar 2022 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
