24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : विनय कटियार का बड़ा बयान अगर नही बना राम मंदिर तो करेंगे जामा मस्जिद की तरफ कूच

गुस्से में कटियार- बोले देश को चाहिए धर्म रहित नहीं धर्म सहित विकास

2 min read
Google source verification
Vinay katiyar Big Statment On Ram Mandir and jama masjid delhi

बड़ी खबर : विनय कटियार का बड़ा बयान अगर नही बना राम मंदिर तो करेंगे जामा मस्जिद की तरफ कूच

अनूप कुमार

अयोध्या : एक तरफ राम मंदिर मुद्दे को लेकर अयोध्या में विहिप प्रायोजित विराट धर्म सभा का आयोजन तो दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं का बदलता मिजाज़ इस बात का साफ़ संकेत दे रहे हैं कि अब अयोध्या में राम मंदिर मामले को लेकर इंतज़ार लम्बा नहीं खिंच सकता | इस मामले को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे और बजरंग दल के संस्थापक विनय कटियार ने एक ऐसा विवादित बयान दिया है जिसको लेकर सियासी गलियों में तूफ़ान मच सकता है | अयोध्या में अपने आवास हिन्दू धाम में मीडिया से मुखातिब कटियार बेहद गुस्से में नज़र आये और उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि अब राम मंदिर निर्माण को लेकर हम चुप नहीं बैठने वाले | भाजपा ने मंदिर निर्माण में सहयोग की बात कही थी और इसके लिए हम सदन में प्रस्ताव लायेंगे भले ही विपक्षी दल इसकी कितनी ही खिलाफत क्यूँ न करें | जब सदन में राम मंदिर का विरोध होगा तो पता चल जायेगा कि कौन भगवान राम के साथ है और कौन बाबर के साथ | कटियार ने कहा कि अब हम राम मंदिर ही नहीं ,काशी और मथुरा की ओर भी कूच करेंगे |


गुस्से में कटियार- बोले देश को चाहिए धर्म रहित नहीं धर्म सहित विकास

भाजपा के पूर्व राज्य सभा सांसद विनय कटियार ने बेहद तल्ख़ तेवरों में अपनी ही सरकार और अपने पीएम को नसीहत देते हुए कहा कि देश की जनता के लिए धर्म रहित विकास बेकार है | जनता को धर्म सहित विकास चाहिए ,अगर अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनता तो उनके कदम काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ जाएंगे मथुरा के अंदर श्री कृष्ण जन्म भूमि की तरफ जाएंगे दिल्ली के जामा मस्जिद की तरफ हमारे कदम जाएंगे | देश के अंदर हजारों ऐसे स्थान हैं वंहा हमारे कदम जाएगे, रास्ता एक ही है ,राम मंदिर को लेकर सरकार कानून बनाये । धर्म सहित विकास होना चाहिए विकास के नाम पर आप राम मंदिर न बनने दें | जो लोग यह थ्योरी बना रहे हैं गलत काम कर रहे हैं विकास भी चाहिए और राम मंदिर भी चाहिए और राम मंदिर को लेकर अब देश का हिन्दू समाज और संत समाज बिलकुल भी प्रतीक्षा करने वाला नहीं है |