23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार देखे तस्वीर : राम मंदिर में रामलला के संग और कौन है विराजमान

राम जन्मभूमि परिसर में स्थित अस्थाई मंदिर में दे रहे भगवान रामलला दिव्य दर्शन

3 min read
Google source verification
रामलला का अस्थाई भव्य मंदिर

भगवान श्री रामलला आ करेंगे दिव्य दर्शन ,रामलला के संग करेंगे तीनों भाइयो के दर्शन ,अस्थाई मंदिर में विराजमान है हनुमान जी ,अस्थाई मंदिर मे भगवान श्री सालिग्राम ,रामलला का अस्थाई भव्य मंदिर ,अस्थाई मंदिर मे रामलला को विराजमान कराते सीएम योगी ,अस्थाई मंदिर मे रामलला को विराजमान कराते सीएम योगी ,रामलला का अस्थाई भव्य मंदिर ,अस्थाई मंदिर मे भगवान श्री सालिग्राम ,अस्थाई मंदिर में विराजमान है हनुमान जी ,रामलला के संग करेंगे तीनों भाइयो के दर्शन ,भगवान श्री रामलला आ करेंगे दिव्य दर्शन ,रामलला का अस्थाई भव्य मंदिर

अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर के स्थित अस्थाई मंदिर में आने वाले भक्तों के मन में यह उत्सुकता रहती है कि भगवान श्री रामलला के संग और कौन कौन से भगवान विराजमान है। जिसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नही मिलती है।

IMAGE CREDIT: AYODHYA

25 मार्च 2020 को अस्थाई मंदिर में विराजमान हुए थे रामलला

राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। 5 अगस्त 2020 में मंदिर निर्माण का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से किया गया। लेकिन इसके पहले गर्भगृह स्थल पर विराजमान भगवान श्री रामलला को विधि विधान पूर्वक सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों से आधुनिक तकनीक से लैस अस्थाई मंदिर में 25 मार्च 2020 में चांदी के सिंघासन पर विराजमान कराया गया था। इस दौरान भगवान श्री रामलला के आगे नीचे की तरह तीनों भाई भरत, लक्षमण, शत्रुहन, भगवान शालिग्राम और हनुमान जी भी विराजमान हैं।

IMAGE CREDIT: ayodhyab

अस्थाई मंदिर में विराजमान है रामलला

राम जन्मभूमि स्थल पर टेंट से निकलकर अस्थाई सुविधा युक्त मंदिर में चांदी के सिंघासन पर विराजमान होने के बाद भगवान श्री रामलला का दिव्य दर्शन प्राप्त होने लगे हैं। सिंघासन पर विराजमान रामलला को रंग बिरंगे आकर्षणदार वस्त्र और सिर सोने का मुकुट धारण किये हुए हैं।

IMAGE CREDIT: ayodhya

रामलला के संग दिख रहे तीनो भाई

राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के साथ विराजमान तीनों अनुज भरत, लक्षमण और शत्रुहन के भी दिव्य दर्शन मिलते हैं। बड़े भाई रामलला के साथ चांदी के सिंघासन पर तीनों भाई भी विराजमान हैं। जिनका अदभुद दर्शन जी दूरदराज से आने वाले सभी राम भक्तों कर रहे हैं।

IMAGE CREDIT: ayodhya

रामलला के दाहिनी तरफ हनुमान जी की है मूर्ति

रामलला के अस्थाई मंदिर में भगवान हनुमान जी कभी दर्शन प्राप्त होता है राम लला की सिंहासन की दाहिनी ओर हनुमान जी विराजमान है। जिनका भी अलौकिक छटा राम मंदिर मैं दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को देखने को मिल रहा है।

IMAGE CREDIT: ayodhya

रामलला की गर्भगृह में करे शालिग्राम भगवान के अद्भुत दर्शन

इसके साथ ही रामलला के बाएं तरफ शालिग्राम भगवान की विराजमान हैं कहा जाता है कि मठ मंदिरों में भगवान के गर्भगृह में शालिग्राम का अवतार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है अयोध्या ही नहीं देश भर के सभी मंदिरों में भगवान शालिग्राम विराजमान हैं। राम मंदिर में शालिग्राम भगवान का दर्शन की अलौकिक स्वरप में है जिसकी तस्वीर
आपके सामने दिखाई दे रही है।