18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में शुरू हो रही है UP की पहली वाटर मेट्रो, PM Modi करगें इसकी शुरुआत

धर्मनगरी अयोध्या में आने वाले भक्तों के लिए खास इंतजाम किया जा रहा है। देश में पहली बार वाटर मेट्रो का कांसेप्ट अयोध्या में लागू किया जा रहा है जहां पर सरयू नदी में वाटर मेट्रो चलाने की योजना है।

less than 1 minute read
Google source verification
saryu_me_metro.jpg

देश में पहली बार वाटर मेट्रो का कांसेप्ट अयोध्या में लागू ।

Ayodhya News water Metro: सरयू नदी में बोट मेट्रो अयोध्या से गुप्तार घाट तक का करायेगी सफर। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी शुरूआत करेंगे। यह वाटर मेट्रो कोलकाता से चलकर अयोध्या की नियमित सेवाएं देगी। खास बात यह है कि इस मेट्रो को अंदर से पूरी तरह आरामदायक बनाया जा रहा है, जिसमें घंटों का सफर भी आप बेहद सूकून से तय कर सकते हैं। इसका निर्माण अयोध्या में ही किया जाएगा।

सरयू के नया घाट से गुप्तार घाट और गुप्तार घाट से नया घाट चलेगी वोटर मेट्रो। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जेटी के साथ दो वाटर मेट्रो अयोध्या पहुंच चुकी है। वाटर मेट्रो और घाट के बीच में जेटी करेगी बांध का काम, अयोध्या में हुई कैबिनेट बैठक में जल मार्ग प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव पास किया गया था ।

22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाटर मेट्रो पर सवार होकर रामनगरी के घाटों का करेंगे अवलोकन, 22 जनवरी को अयोध्या को वाटर मेट्रो के रूप में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इस मेट्रो की खास बात होगी कि इसका किराया बेहद सस्ता होगा और आसानी से सरयू घाटों का दर्शन करने के साथ पूरी अयोध्या का भ्रमण किया जा सकेगा। इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें-

अब यूपी पुलिस जापान और स्वीडन के बने ड्रोन उड़ाएगी हर जिले की होगी निगरानी

यह भी पढ़ें-

विदेशों से अयोध्या आ रहे रामभक्तोंं के लिए टेंट सिटी में भी बन रही रामनगरी, विहिप का दावा हजार साल में सबसे बड़ा आयोजन, जाने पूरा ब्योरा


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग