5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार और ठंड देगी झटका जानिये कब होने वाली है बारिश

- पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंड से नहीं मिल रही राहत एक और झटका देने वाला है मौसम - जानिये आखिर इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम का मिजाज़

less than 1 minute read
Google source verification

अयोध्या : धार्मिक नगरी अयोध्या और उसके आसपास के इलाकों में भीषण ठंड का कहर जारी है | मंगलवार की देर रात हुई बारिश ने मौसम को और सर्द बना दिया है | गुरुवार की सुबह से ही सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और बदली छाई रही | ठंड के मौसम में बारिश की बूंदों ने माहौल को और सर्द बना दिया | मौसम विभाग ने पहले ही इस बात की आशंका जाहिर की थी कि 8,9 और 10 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है | वहीं मंगलवार की देर रात तेज हवाएं चलने के साथ ही जिले भर में बारिश हुई हालांकि कोहरा ना पड़ने से लोगों को राहत जरूर है| लेकिन सर्द हवाओं ने ठंड को जानलेवा बना दिया है |


वही स्कूल कॉलेज खुले होने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतें सामने आ रही है | जिला प्रशासन ने 6 जनवरी तक ठंड के कारण छुट्टियां घोषित की थी इसके बाद मौसम में काफी सुधार आ गया था लेकिन जैसे ही 7 जनवरी को स्कूल खुले एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली और बदली के साथ तेज ठंड पड़ने लगी | आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम वैज्ञानिक अमरनाथ मिश्र के मुताबिक आने वाले सप्ताह में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल रहने के साथ ही 9 और 10 जनवरी को बारिश होने की भी संभावना है | ठंडी हवाएं चलती रहेगी मौसम के बदलते हुए मिजाज को देखते हुए आपको भी सचेत रहने की जरूरत है और ठंड से बचने की जरूरत है |


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग