
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वेबसाइट का हुआ शुभारंभ
अयोध्या : राम मंदिर निर्माण के साथ ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आज अपना फेसबुक ट्विटर के साथ वेबसाइट लांच किया है। जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री व अयोध्या के प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया।
अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है राम जन्मभूमि परिसर में समतलीकरण कार्य के बाद मंदिर निर्माण का कार्य भूमि पूजन के बाद प्रारंभ होगा लेकिन अभी तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का समय नहीं बन सका । वही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण कि संबंधित सभी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए वेबसाइट के साथ फेसबुक और ट्विटर अकाउंट का भी शुभारंभ किया है। साथी वेबसाइट कुछ समय-समय पर अपडेट करने के लिए टीम भी गठित की है। आज उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने श्री रामलला के भव्य आरती में शामिल हुए इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की महासचिव चंपत राय व सदस्य अनिल मिश्र भी मौजूद रहे। इस वेबसाइट शुभारंभ की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्र ने बताया कि भगवान श्री रामलला की भव्य आरती के बाद इस वेबसाइट का शुभारंभ किया गया है इसके माध्यम से लोग राम मंदिर मार्च सभी जानकारियां प्राप्त होंगी साथी जो लोग मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देने की इच्छुक होंगे वह भी इस वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर एक निश्चित अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं।
Published on:
18 Jun 2020 01:01 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
