2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WFI की अयोध्या में आज होने वाली बैठक रद्द, बृजभूषण सिंह के आरोपों की जांच होने तक रहेगी रोक

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की इस बैठक में बृजभूषण शरण सिंह पर अहम फैसला होने की संभावना थी। 4 हफ्ते बाद अब ये बैठक होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
brij_2.jpg

भारतीय कुश्ती महासंघ यानी WFI की आज होने वाली वार्षिक आम बैठक को रद्द कर दिया गया है। यह बैठक आज सुबह 10 बजे अयोध्या में होने वाली थी। रॉयल हेरिटेज में होने वाली AGM की बैठक में WFI के 54 सदस्य शामिल होने वाले थे। बैठक शुरू होने के ठीक पहले इसको कैंसिल कर दिया गया। अभी तक बैठक में रद्द होने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।

बृजभूषण ने कहा था- बैठक में लूंगा पद छोड़ने पर फैसला
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह खिलाड़ियों के शोषण के आरोपों का सामना कर रहे हैं। आरोपों से घिरे बृजभूषण सिंह ने शनिवार को कहा था कि वे AGM की बैठक में अपना पक्ष रखेंगे। बैठक में ही पद पर रहने या ना रहने का भी फैसला होगा। उन्होंने ये भी कहा था कि वे इस बैठक के बाद मीडिया से बात करेंगे। अब इस बैठक को ही रद्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: बृजभूषण सिंह को खेल मंत्रालय ने दिया झटका, जिस कुश्ती प्रतियोगिता का किया था उद्घाटन, उसे किया कैंसिल

कुश्ती संघ के कामकाज से दूर हैं बृजभूषण सिंह
खेल मंत्रालय ने शनिवार को WFI यानी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ बैठक के बाद कहा था कि बृजभूषण सिंह पर लगे सभी आरोपों की कमेटी बनाकर जांच की जाएगी। इस जांच की रिपोर्ट एक महीने में आ जाएगी। जांच के दौरान एक महीने तक बृजभूषण सिंह फेडरेशन के कामकाज से दूर रहेंगे।