7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या मिल्कीपुर उपचुनाव लड़ेगी कांग्रेस ? अजय राय ने किया बड़ा दावा

Milkipur By Election: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना बाकी है। कांग्रेस नेता अजय राय ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइये बताते हैं उन्होंने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Google source verification
Milkipur By Election
Play video

Ajay rai on Milkipur By Election

Milkipur By Election: उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने बयान दिया है। उन्होंने मिल्कीपुर विधासनभा सीट के उपचुनाव पर पार्टी के भविष्य का प्लान बताया है।

अजय राय ने क्या कहा ? 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "हम उपचुनाव (मिल्कीपुर) नहीं लड़ेंगे। हम 2027 (विधानसभा चुनाव) की तैयारी कर रहे हैं। हमने पार्टी की सभी राज्य कार्यसमितियों को भंग कर दिया है और अब 2027 की तैयारी कर रहे हैं। मैं वादा करता हूं कि हम 2027 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे।

नौ सीटों पर हुआ था चुनाव 

उत्तर प्रदेश में बीते महीने मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर सुरक्षित (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अम्बेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) सीट पर चुनाव हुआ था।

यह भी पढ़ें: नौ सीटों पर शुरू हुआ मतदान, गाजियाबाद में सबसे ज्यादा उम्मीदवार

दो सीटों पर सिमटी सपा 

प्रदेश की गाजियाबाद, मीरापुर, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मंझवा विधानसभा सीटों पर चुनाव के परिणाम आ गए हैं। भाजपा गाजियाबाद, कुंदरकी, फूलपुर, मीरापुर में भाजपा ने झंडे गाड़े। समाजवादी पार्टी सीसामऊ और करहल जीत कर दो सीटों पर सिमट गई।