
Sawan Mela Ayodhya
अयोध्या . राम नगरी अयोध्या में प्रसिद्ध मंदिर विअहूति भवन में सावन के महीने में चल रहे श्री सीताराम विवाहोत्सव पूजन पद्धति का समापन किया गया .श्री राम विवाह सावन शुक्ल पक्ष पंचमी से प्रारंभ होकर भाद्र कृष्ण पक्ष पंचमी तक चलता है. सावन की पंचमी को भगवान राम व सीता का विवाह कर झूलन उत्सव का प्रारंभ होता है तथा लगातार प्रतिदिन भगवान को मनमोहक कजरी गीत गाते हुए भगवान् युगल सरकार को झूला झुलाते हैं . यह झूलनोत्सव भाद्र कृष्ण पक्ष पंचमी तक मनाया जाता है .भाद्र कृष्ण पक्ष पंचमी को झूलनोत्सव के समाप्ति के पर भगवान श्रीराम व माता सीता को झूला झुलाने के बाद भगवान का पुनः विवाह वक्त कलेवा कर भजन संगीत होता है तथा विअहूति भवन में झूलनोत्सव समापन के दौरान लगभग 30 की संख्या में भगवान राम व सीता के स्वरूपों को झूला झुलाकर विवाह और कलेवा किया गया । इस दौरान अयोध्या हजारो की संख्या में संत महंत मौजूद रहे । यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष लगातार वर्षों से चल रहा है विअहूति भवन के अधिकारी परमानंद शरण ने बताया कि जनकपुर की परम्परा के अनुसार राजा जनक के काल से चली आ रही पूजा सेवा पद्धतियों के अनुसार ही यहां भी सावन के मौके पर वृहद्प झूलनोत्सव का आयोजन किया जता है .जिस प्रकार जनकपुर में भगवान राम व सीता का झूलनोत्सव विवाह के पश्चात ही प्रारंभ किया जाता है उसी प्रकार उसी पद्धति के अनुसार विअहूति भवन अयोध्या में भी भगवान राम व सीता का झूलनोत्सव समापन झूला के बाद भगवान राम और सीता का विवाह फिर कलेवा कर इस भव्य कार्यक्रम का समापन होता है . इस मनोहारी कार्यक्रम के दौरान पूरी रात मंदिर परिसर में भजन कीर्तन के साथ कजरी गीतों की प्रस्तुति होती रही . भ्क्क्त श्रद्धालु निहाल हो इस पारम्परिक आयोजन का लाभ लेते रहे .इस भव्य आयोजन के साथ ही अयोध्या मेंइ सावन झूला मेला 2017 का समापन हो गया .
Published on:
14 Aug 2017 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
