25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आम भक्तों को विहिप इस तरह दे रही है अयोध्या दर्शन का आमंत्रण, विहिप देशभर में प्राण प्रतिष्ठा का माहौल बनाने जा रही है

श्री रघुवर जी के अवधपुरी में प्राण प्रतिष्ठा होना है, निमंत्रण को स्वीकार करो अब सबको अयोध्या चलना है। जय बजरंगी जय हनुमान, वंदे मातरम, जय श्री राम, गीत के माध्यम से पूरे देश में राममय माहौल बनाने की राम भक्तों से अपील।  

2 min read
Google source verification
ram_songs.jpg

राममय माहौल बनाने की राम भक्तों से अपील।

Ayodhya News: आध्यात्मिक नगरी अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूरे देश में राममय माहौल बनाने के लिए श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र तीर्थ ट्रस्ट, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद कई प्रकार के कार्यक्रमों का खाका खींच रहे हैं। संघ ने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान गीत भी बनाया है। श्री रघुवर जी के अवधपुरी में प्राण प्रतिष्ठा होना है, निमंत्रण को स्वीकार करो अब सबको अयोध्या चलना है। जय बजरंगी, जय हनुमान, वंदे मातरम, जय श्री राम, गीत के माध्यम से संपूर्ण देश में राम भक्तों से उत्सव मनाने की अपील की जाएगी।
विश्व हिंदू परिषद व संघ के कार्यकर्ता टोली बनाकर गांव गांव जाएंगे तथा अक्षत वितरण करेंगे इसी दौरान गीत के माध्यम से पूरे देश में प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण स्वीकार करने व अयोध्या चलने की राम भक्तों से अपील करेंगे।

यह भी पढ़ें-
अयोध्या में शुरू हो रही है UP की पहली वाटर मेट्रो, PM Modi करगें इसकी शुरुआत

प्राण प्रतिष्ठा के बाद 48 दिनों तक रामनगरी में महामंडल सम्मेलन व रंगोंत्सव आयोजन की भी तैयारी श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य एवं देश के प्रसिद्ध साहित्यकार यतींद्र मिश्र की अगुआई में किया जाएगा। वही प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत वितरण कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू हो जाएगा संघ के कार्यकर्ता गीत को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित प्रसारित कर रहे हैं।। प्राण प्रतिष्ठा से पहले अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला का प्राकट्य उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

6 जनवरी से अयोध्या से शुरू होगी हवाई सेवाएं तो वंदेभारत भी चलने को तैयार, पहली उड़ान इस शहर को होगी

श्री राम सेवा समिति के उपाध्यक्ष अच्युत शुक्ल ने बताया कि 14 जनवरी को पौष शुक्ल तृतीया के दिन प्रतीकात्मक स्वरूप के साथ रामलला की शोभायात्रा निकाली जाएगी, इस आयोजन की शुरुआत 12 जनवरी को राम जन्मभूमि परिसर स्थित अस्थाई मंदिर में रामलला के समक्ष कलश स्थापना से होगी। तथा 13 जनवरी को पूजन होगा और 14 जनवरी को बैंड बाजे के साथ संतों के अगुवाई में शोभायात्रा निकालकर रामकोट की परिक्रमा करेंगे। वही ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले राम भक्तों की स्वास्थ्य सेवाओं का भी इंतजाम करेगा।

यह भी पढ़ें-

AC बसों का UP Roadways ने किराया किया कम, जाने कितना किस बस का किराया


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग