10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार का VVIP’s से अपील, अगले 10 दिनों तक ना जाए अयोध्या

बीते दिन 23 जनवरी को करीब 5 लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए है। इस दौरान भारी भीड़ के चलते कुछ अव्यवस्थाएं भी देखने को मिलीं। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने जल्द ही हालात को कंट्रोल कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
ayodhya

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होने के बाद से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। बीते दिन 23 जनवरी को करीब 5 लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए है। इस दौरान भारी भीड़ के चलते कुछ अव्यवस्थाएं भी देखने को मिलीं। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने जल्द ही हालात को कंट्रोल कर लिया। कल के हालात से सबक लेते हुए यूपी सरकार ने आज 24 जनवरी को अयोध्या आने वाले अति विशिष्ट लोगों से एक अपील की है।

यह भी पढ़े: कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न देने पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- 90% के आगे झुके आरक्षण विरोधी

अगले 10 दिनों तक वीआईपीज न जाए अयोध्या
यूपी सरकार के मुताबिक, अयोध्या में असाधारण भीड़ को देखते हुए। वीआईपीज और प्रतिष्ठित व्यक्तियों से अनुरोध किया जाता है कि वे आगामी 7 से 10 दिनों में अयोध्या की अपनी यात्रा का कार्यक्रम तय करने से पहले स्थानीय प्रशासन। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट या उत्तर प्रदेश सरकार को सूचित करें। यह अग्रिम सूचना सभी लोगों की सुविधा और आराम के लिए महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ से लेकर नोएडा तक ठंड का प्रकोप, मेरठ में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन , तापमान 1.5 डिग्री तक गिरा

सुबह 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक दर्शन की अनुमति
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि राम भक्तों को सुबह 7 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक दर्शन की अनुमति होगी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश भर से रामभक्तों के अयोध्या आने का सिलसिला तेज हो गया है। एक दिन में 5-5 लाख लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने कई तैयारियां की हैं। लोग अधिक संख्या में दर्शन कर सकें इसलिए रात 11 बजे तक दर्शन की अनुमति दी गई है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग