15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक ने सरयू पुल से नदी में लगाई छलांग, पारिवारिक कलह से था परेशान

अयोध्या स्थित सरयू घाटों पर तैनात जल पुलिस अब तक कई लोगों के लिए मसीहा साबित हो चुकी है। सोमवार को भी तैनात जवानों ने एक युवक की जान बचा ली।

less than 1 minute read
Google source verification
02_1.jpg

सरयू नदी में छलांग लगाने वाला युवक जल पुलिस के जवानों के साथ।

Ayodhya News: सोमवार सुबह एक युवक ने पुराने पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी। घटना देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो घाट पर मौजूद जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर उसे बाहर निकाला। घटना सुबह 9.20 बजे की है। युवक ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या के कोशिश की बात कही है। उसने अपना नाम व पता संदीप पुत्र राम जनक उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी कटरा, भोगचंद्र, जिला गोंडा बताया है। जल पुलिस के प्रभारी आरपी मौर्य ने बताया कि युवक के परिवार वालों को मौके पर बुलाया गया तथा भविष्य में दुबारा आत्महत्या की कोशिश न करने की शपथ दिला उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

युवक के पिता राजगीरी का काम करते हैं और वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। बचाव दल में जल पुलिस के कांस्टेबल नित्यानन्द यादव, मुन्ना यादव, सुरेंद्र यादव, सचिन पाल, कमरुद्दीन व एसडीआरएफ के प्रभारी रमेश कुमार मिश्रा, कांस्टेबल शिव बालक सिंह, अनुपम दुबे, मनीष कुमार, विपिन कुमार, अजीत सिंह आदि शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग