24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya : सरयू पुल पर सुसाइड नोट रखकर लापता था युवक 10 दिन बाद सामने आई दिलचस्प कहानी

खबर के मुख्य बिंदु - - 27 अगस्त को लाता हो गया था गोंडा का रहने वाला उमेश गोस्वामी - अयोध्या के सरयू पुल पर मोटरसाइकिल खड़ी कर लापता हो गया था युवक - सुसाइड नोट में लिखी थी पत्नी से नाराजगी के चलते जान देने की बात

less than 1 minute read
Google source verification
Young man missing from Saryu Pul Ayodhya found in Rae Bareli

Ayodhya : सरयू पुल पर सुसाइड नोट रखकर लापता था युवक 10 दिन बाद सामने आई दिलचस्प कहानी


अयोध्या : बीते माह की 27 तारीख को अयोध्या के सरयू पुल ( Saryu Pul ) पर मिली लावारिस मोटरसाइकिल और सुसाइड नोट के मामले में बेहद दिलचस्प कहानी सामने आई है | अपनी पत्नी से विवाद के चलते नदी में कूदकर आत्महत्या करने की सुसाइड नोट लिखकर लापता हुआ युवक रायबरेली में बस स्टेशन के पास से पुलिस के हत्थे चढ़ गया है | पुलिस ( Ayodhya Police ) ने युवक को परिजनों को सौंप दिया है | गुमशुदा युवक उमेश गोस्वामी गोंडा ( Gonda ) जनपद का रहने वाला था और 27 अगस्त से लापता था |

ये भी पढ़ें - UP Travel Guide : अयोध्या के ये पांच स्थल भगवान श्रीराम की मौजूदगी का आज भी कराते हैं अहसास

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 27 अगस्त को अयोध्या सरयू पुल पर एक मोटरसाइकिल लावारिस हालत में खड़ी हुई पाई गई थी | जिसके बाद लावारिस मोटरसाइकिल के पास ही एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था | जिसमे युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात लिखी गयी थी | मोटरसाइकिल की पहचान कराने पर जानकारी मिली कि यह मोटरसाइकिल गोंडा जनपद के रहने वाले उमेश गोस्वामी की है | प्रथम दृष्टया आशंका जताई गई कि मोटरसाइकिल सवार सरयू नदी में कूद गया है| लेकिन करीब 10 दिनों की जांच के बाद पुलिस ने लापता युवक उमेश गोस्वामी को रायबरेली बस स्टैंड से बरामद कर लिया है और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है |

ये भी पढ़ें - अयोध्या की रहने वाली चमन बानो ने किया था दिल्ली के रहने वाले आमिर से निकाह,शादी के एक साल बाद ही छोड़ दिया बेसहारा


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग