
Ayodhya : सरयू पुल पर सुसाइड नोट रखकर लापता था युवक 10 दिन बाद सामने आई दिलचस्प कहानी
अयोध्या : बीते माह की 27 तारीख को अयोध्या के सरयू पुल ( Saryu Pul ) पर मिली लावारिस मोटरसाइकिल और सुसाइड नोट के मामले में बेहद दिलचस्प कहानी सामने आई है | अपनी पत्नी से विवाद के चलते नदी में कूदकर आत्महत्या करने की सुसाइड नोट लिखकर लापता हुआ युवक रायबरेली में बस स्टेशन के पास से पुलिस के हत्थे चढ़ गया है | पुलिस ( Ayodhya Police ) ने युवक को परिजनों को सौंप दिया है | गुमशुदा युवक उमेश गोस्वामी गोंडा ( Gonda ) जनपद का रहने वाला था और 27 अगस्त से लापता था |
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 27 अगस्त को अयोध्या सरयू पुल पर एक मोटरसाइकिल लावारिस हालत में खड़ी हुई पाई गई थी | जिसके बाद लावारिस मोटरसाइकिल के पास ही एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था | जिसमे युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात लिखी गयी थी | मोटरसाइकिल की पहचान कराने पर जानकारी मिली कि यह मोटरसाइकिल गोंडा जनपद के रहने वाले उमेश गोस्वामी की है | प्रथम दृष्टया आशंका जताई गई कि मोटरसाइकिल सवार सरयू नदी में कूद गया है| लेकिन करीब 10 दिनों की जांच के बाद पुलिस ने लापता युवक उमेश गोस्वामी को रायबरेली बस स्टैंड से बरामद कर लिया है और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है |
Published on:
07 Sept 2019 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
