अयोध्या ; मृत युवक का राम नंदन सोनी कुछ वर्ष पूर्व अयोध्या ( Ayodhya News ) में एक व्यापारी नेता के भाई की हत्या के मामले में भी आरोपी बनाया गया था . जिसके बाद से उसका रहन सहन सही नहीं था और अक्सर नशा करने वाले लोगों के साथ उसका उठना बैठना था . इसलिए आशंका जताई जा रही है की साथ संगत के लोगों ने ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया है .