17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खौफनाक : माँ की गोद से लेकर डेढ़ साल के मासूम बच्चे को युवक ने चलती ट्रेन के नीचे फेंका

- खबर के मुख्य बिंदु - अम्बेडकर नगर अयोध्या के बार्डर पर लखनऊ वाराणसी रेलखंड पर हुई वारदात - बच्चे को प्यार करने के बहाने आरोपी युवक ने लिया माँ की गोद से - कटेहरी से गोसाईगंज के बीच खेमापुर के पास आरोपी युवक ने बच्चे को फेंका - बंगाल की रहने वाली है पीड़ित माँ बिहार का है आरोपी - खबर लिखे जाने तक डेढ़ साल के मासूम बच्चे का नही चला कोई पता

2 min read
Google source verification
Young man throws baby down with IRCTC farakka express

खौफनाक : माँ की गोद से लेकर डेढ़ साल के मासूम बच्चे को युवक ने चलती ट्रेन के नीचे फेंका


अयोध्या : जनपद के ग्रामीण क्षेत्र गोसाईगंज इलाके में लखनऊ वाराणसी रेल खंड पर गोसाईगंज कटेहरी रेलवे स्टेशन के बीच एक ऐसी दर्दनाक वारदात हुई है जिसे सुनकर आपका भी कलेजा काँप जाएगा | तेज़ रफ़्तार ट्रेन में मौजूद एक युवक ने ट्रेन में मौजूद एक महिला की गोद से डेढ़ साल के मासूम को लिया और उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया | इस हरकत को अंजाम देते हुए जब ट्रेन में मौजूद लोगों ने देखा तो उन्होंने आरोपी युवक की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया | घटना के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया | | बच्चे की तलाश जारी है लेकिन लेकिन बच्चे का कोई अता पता नहीं चल पाया है | आरोपी युवक ने ऐसा क्यों किया इसकी सही जानकारी नहीं हो पाई है | लेकिन बताया जा रहा है आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार है | अब सवाल यही है कि अगर आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार है तो कोई महिला उसे अपने बच्चे को क्यों दे देगी |

ये भी पढ़ें - बिग ब्रेकिंग : सुन्नी वक्फ बोर्ड की पुनः मध्यस्थता की चिट्ठी को निर्मोही अखाड़ा और संतों ने नकारा,सभी ने कहा अब कोर्ट सुनाये फैसला


दिल दहलाने वाली वारदात में पश्चिम बंगाल के मालदा की रहने वाली उमा बर्मन अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ फरक्का एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए सफर कर रही थी | महिला और बच्चा ट्रेन की सामान्य बोगी में सवार थी | उमा का पति रंजीत दिल्ली में मजदूरी करता है और उसी से मिलने के लिए दिल्ली जा रही थी | पीड़ित महिला का कहना है जब ट्रेन कटहरी और गोसाईगंज के बीच तेज रफ्तार से चल रही थी तभी बोगी में मौजूद एक युवक उनके पास आया और उसने बच्चे को प्यार करने के बहाने उनकी गोद से ले लिया और उसे ट्रेन के बाहर फेंक दिया | यह देखकर और यात्री भी हैरान रह गए और उन्होंने आरोपी को पीटना शुरू कर दिया | ट्रेन जैसे ही गोसाईगंज स्टेशन पहुंची यात्री आरोपी को लेकर बोगी के बाहर उतर आए और उन्होंने उसे जीआरपी अकबरपुर के हवाले कर दिया | जीआरपी अकबरपुर ने युवक को हिरासत में लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है| बताया जा रहा है बच्चे को आरोपी युवक ने गोसाईगंज से कटेहरी के बीच खेमापुर के पास फेंका है | फिलहाल समाचार लिखे जाने तक ट्रेन से फेंके गए बच्चे का कोई अता पता नहीं चल पाया था | वहीं इस दर्दनाक घटना को सुनकर हर कोई हैरान है |

ये भी पढ़ें - अयोध्या से बड़ी खबर : जल्द ही टेंट से बाहर आ सकते हैं रामलला,कोर्ट की कार्यवाही से जगी उम्मीद अगले 60 दिन में आ सकता है फैसला


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

ट्रेंडिंग