
Ayodhya Crime : कान में लगा था हेडफोन और घुटनों के बल बिस्तर पर लटका था युवक का शव
अयोध्या : जनपद के ग्रामीण क्षेत्र तारुन इलाके में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगा शव बरामद हुआ है | युवक अपने ननिहाल आया था और बीती रात जब सभी लोग खाना पीना खाने के बाद सो गए और अगली सुबह जब सो कर उठे तो उन्हें युवक कमरे में घुटनों के बल गले में फांसी का फंदा लगा हुआ अपने बिस्तर पर मिला | फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है |
मिली जानकारी के मुताबिक मृत युवक आशीष कुमार पुत्र गया प्रसाद उम्र 20 वर्ष अयोध्या शहर में रहकर रेलवे की तैयारी कर रहा था | वही तारुन इलाके में युवक का ननिहाल भी था जहां पर इसके मां-बाप आए हुए थे | मां-बाप से मिलने के लिए ही युवक शहर से गांव गया था और रात में सभी के साथ खाना खाने के बाद यह सो गया | सुबह घर वालों ने देखा की युवक कमरे में बिस्तर पर घुटनों के बल एक कपड़े के सहारे लटका हुआ है | तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई | खास बात यह है मृत युवक एक कान में मोबाइल का हेडफोन लगा हुआ था और मोबाइल जेब में रखा हुआ था | जिससे आशंका यह भी जताई जा रही है कि मृत युवक किसी से फोन पर बात भी कर रहा था | फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है |
Published on:
21 Sept 2019 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
