
तेज़ रफ़्तार बाइक सवार पहले खम्भे से टकराया और फिर नज़ारा देख चीखने लगे लोग
अयोध्या : जिले के ग्रामीण क्षेत्र तारुन बाजार में शुक्रवार को एक ऐसी घटना हुई जिसे देख कर ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए ,महिलाएं और छोटे बच्चे चीखने लगे | एक बेहद खौफनाक और दर्दनाक हादसे में एक तेज रफ्तार बाइक सवार बाइक समेत एक बिजली के खंभे से टकराता है और उसके बाद उसकी बाइक में आग लग जाती है और वह बाइक समेत उसी जगह पर जिंदा जल जाता है | आसपास मौजूद लोग इसलिए भी कोई बचाव नहीं कर सके कि उन्हें डर था कि संभवत खंबे से बाइक टकराने के कारण बिजली के तार भी आपस में टकराए हो और खंभे में करंट आ गया ,जिसके कारण बाइक में आग लगी है और अगर उन्होंने बचाने की कोशिश की तो करंट की चपेट में वह भी आ सकते हैं | जिसके चलते बाइक सवार युवक दिनदहाड़े जिंदा जल गया | फिलहाल घटना के बाद मामले की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच कर रही है |
अयोध्या जिले के तारून इलाके में एक ऐसी घटना हुई है जिसे सोंचकर भी आप सहम जायेंगे
मिली जानकारी के मुताबिक तारून थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव के पास एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से जा रहा था कि अचानक उसकी बाइक लड़खड़ा गई और वह तेज रफ्तार से बाइक से बिजली के खंभे से टकरा गया | धमाके के साथ अचानक से आग के शोले उभर पड़े और पूरी बाइक आग की चपेट में आ गई | संभवत चोट लगने के कारण युवक के शरीर में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह खुद को बचा पाता और बाइक में पैर फंसा होने के कारण युवक उसी जगह पर जिंदा जल गया | कुछ देर बाद लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक युवक का शरीर कंकाल में तब्दील हो चुका था | बुरी तरह से जल जाने के कारण अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है | फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है और युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं | खौफनाक मंजर देखकर आसपास के लोग सहम गए |
Published on:
14 Jun 2019 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
