अयोध्या में चल रहे श्री राम जन्मोत्सव में राम की पैड़ी पर प्रदेश की 10 जनपदों से आए पुरुष व महिलाओं की तलवारबाजी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही।
सनातन धर्म तलवारबाजी परंपरा के रूप में माना जाता है। इसलिए श्री राम जन्मोत्सव में तलवारबाजी का आयोजन अयोध्या के लिए बेहद खास रहा है। इसलिए इस पूरे आयोजन को राम की पैड़ी पर आयोजित की गई।
जिसमें लखनऊ, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, कानपुर, आगरा, उन्नाव, जौनपुर और अयोध्या के भी प्रतिभागियों ने अपना जौहर दिखाया।
प्रतिभागियों की मानें तो इस उत्सव के माध्यम से बहुत ही अच्छा खेल का अनुभव रहा है। इसी प्रकार से आगे भी खेल में शामिल होकर गोल्ड मेडल भी लाएंगे। और भगवान राम की कृपा से आज अयोध्या में आकर अपना कौशल दिखा पाए हैं।