28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद कराए गए आजमगढ़ के 10 विद्यालय, 40 से ज्यादा और बंद होंगे

नोटिस जारी करने के बाद भी विद्यालय संचालित हुआ तो रोजाना 10 हजार रुपये का जुर्माना। बिना मान्यता के चल रहे कॉलेज पर चला प्रशासन का डंडा।

less than 1 minute read
Google source verification
Azamgarh BSA Office

प्रतीकात्मक फोटो

आजमगढ़. डीएम के निर्देश पर बीएसए के नेतृत्व में मुहम्मदपुर ब्लाक क्षेत्र में मंगलवार को एबीएसए ने 10 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर बंद कराया। वहीं 40 से अधिक विद्यालयों को बंद करने के लिए नोटिस दिया गया। इससे विद्यालयों पर गहमा-गहमी की स्थिति रही और इन विद्यालयों में बच्चों का नामांकन नजदीक के परिषदीय विद्यालयों में करने का निर्देश दिया गया।


बीएसए देवेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत नर्सरी से कक्षा आठ तक हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय का संचालन बिना मान्यता के नहीं किया जायेगा। उनके निर्देश पर एबीएसए मुहम्मदपुर विश्वजीत कुमार ने क्षेत्र के 10 विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिये। इसमें रामानुज विद्यालय मोलनापुर, मां सुराती देवी बालिका इंका ऑवक, जनता जूहा स्कूल ऑवक, हुदा पब्लिक स्कूल नंदाव, श्रवण इंका गंगापुर, मां सरस्वती चिल्ड्रेन स्कूल अंबरपुर, वीपी पब्लिक स्कूल अंबरपुर, माता नरमा देवी इंका मोहिउद्दीनपुर, रामराज पब्लिक स्कूल जाफरपुर, अलअमीन नेशनल स्कूल मंगरावा को बंद कराय गया।

इसी क्रम में लगभग 40 से अधिक विद्यालयों को नोटिस दिया गया। इसमें न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल नंदाव, चिल्ड्रेन कांवेंट स्कूल नंदाव, खालिद बिन वलीद मुहम्मदपुर, रिजवी पब्लिक स्कूल गंगापुर, मां राधिका इंका अमौडा, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल सुरजनपुर सहित अन्य विद्यालयों को नोटिस दिया गया। एबीएसए विश्वजीत कुमार ने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालकों से कहाकि अगर भविष्य में स्कूल का संचालन अवैध रूप से करेंगे तो एक लाख रुपया जुर्माना, प्रशासनिक कार्रवाई व एफआईआर दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नोटिस निर्गत होने की तिथि से अवैध रूप से संचालित दिवसों पर दस हजार रुपये प्रतिदिन का दंड प्राविधानित है।

By Ran Vijay Singh