वादी मुकदमा 13 अप्रैल 2007 को पांच बजे घर के पास पान की दुकान पर खड़ा था तभी मुल्जिमगण सिराजुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन, अब्दुल रब पुत्र अब्दुल हक, परवेज आलम पुत्र मोबीन, मो.असाउद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन, शाह आलम व नूर आलम पुत्रगण सुल्तान, इकबाल पुत्र अब्दुल खालिद, शकील पुत्र मोबीन, रियाजुद्दीन उर्फ मलिकार पुत्र निजामुद्दीन, कमरूद्दीन पुत्र जियाउद्दीन, नसीम उर्फ छोटक पुत्र सुहान तथा अनवार पुत्र सुल्तान कट्टा आदि अवैध असलहों से लैस होकर वहीं आ गये। हमलावरों ने मुख्तार पर फायर किया। जान बचाकर मुख्तार जब बगीचा बाजार स्थित दुकान की तरफ गया तो हमलावर वहां पहुंचे और मुख्तार के पिता जब्बार व चाचा फारूख को गोली मार कर हत्या कर दिया। हमलावरों ने मुख्तार के घर में घुस कर उसके भाई अकरम व इम्तेयाज की भी गोली मार कर हत्या कर दी।