
Road Accident
आजमगढ़. यूपी के आजमगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर में लड़ गई जिसमें 16 बच्चे घायल हो गए। यह घटना आजमगढ़ के पास तेजापुर की है। यह हादसा गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को झपकी आने से हुई।
दरअसल, पंडित राम अवध बाल विद्या मंदिर स्कूल तहसील आलापुर रामनगर अंबेडकर नगर की बस बच्चों को लेकर बनारस टूर के लिए गई थी। वापस आते समय तेजापुर के पास ड्राइवर को झपकी आ जाने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से लड़ गई, जिसमें 16 छात्र घायल हो गए। बस में कुल 53 बच्चे सवार थे घायल बच्चों को नजदीकी 100 सैया जिला चिकित्सालय अतरौलिया में उपचार के लिए लाया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया हिमेन्द सिंह राहत बचाओ काम में जुट गए।
बता दें कि हादसे में कुल 16 बच्चे घायल हो गए हैं। एक बच्चे आदित्य पुत्र प्रमोद (13) का पैर सीट के नीचे फंस जाने से प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द सिंह ने तत्काल ब्लाइंडर और गैस कटर मंगा कर बच्चे को निकालवाया। बताया जा रहा है कि तेजा पुर आजमगढ़ के समीप बस ड्राइवर को झपकी आ जाने की वजह से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घायलों की जांच करने के लिए उप जिलाधिकारी पूरनपुर दिनेश कुमार मिश्र और क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडे पहुंचे। जहां घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
BY- Ranvijay Singh
Published on:
04 Nov 2019 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
