
fire
आजमगढ़. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र में रविवार को भीषण अग्निकाण्ड हो गया। शटर में बेल्डिंग करते समय निकली चिंगारी से रूई के गोदाम में आग लग गई। जबतक लोग आग पर काबू पाते लाखों रूपये की रूई व अन्य सामान जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों की सक्रियता से किसी तरह आग पर काबू पाया लिया गया। जिसके कारण आग आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में नहीं ले पाई।
जानकारी के अनुसार सरायमीर कस्बे के महाजनी टोला में राजेश सेठ का कटरा है, जिसमें रूई कारोबारी रमेश अग्रहरि व बर्तन कारोबारी प्रदीप जायसवाल ने अपना गोदाम बना रखा है। रविवार को अपराह्न 2 बजे रमेश अग्रहरि अपने शटर में पत्ती जोड़ने के लिए वेल्डिंग वाले को बुलाकर वेल्डिंग का कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान वेल्डिंग से निकली चिंगारी रूई की गांठ पर गिर गई। चिंगारी गिरने से रूई की गांठ में आग लग गई। जब तक लोग पानी की व्यवस्था करते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पूरे कमरे में रूई ही रहने के कारण आग काफी तेजी से फैली। रूई के गोदाम में लगी पूरी रूई राख करते हुए आग बर्तन के गोदाम तक पहुंच गई। आग लगने की जानकारी पूरे कस्बे में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। जानकारी पाकर हर कोई मौके की ओर दौड़ा। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी है। आग की विकराल लपटें लाखों की रूई और बर्तन जलाकर खाक कर चुकी थीं।
आसपास के घरों में भर गया था धुंआ
घनी आबादी के मध्य स्थित गोदाम में आग लगने से आसपास के घरों में धुंआ भर गया। हर कोई घुटन से बचने के लिए घर से बाहर निकल पड़ा। कस्बे में अफरा-तफरी की स्थित रही। घरों की छत पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित नजर आए।
Published on:
24 Dec 2017 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
