
आजमगढ़ समाचार
Azamgarh : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के दो गुर्गों 1.24 करोड़ की लखनऊ स्थित संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है। आजमगढ़ जिलाधिकारी के आदेश पर हुई इस करवाई को आजमगढ़ पुलिस ने लखनऊ जा कर अंजाम दिया। गौरतलब है कि प्रदेश स्तर पर चिन्हित आईएस 191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी के इन गुर्गों ने अपराध की कमाई से 1 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी। जिसके बारे में पता चलने पर जिला मजिस्ट्रेट ने यह कार्रवाई की है।
आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मुख्तार अंसारी के दो सहयोगी बरदह थानांतर्गत मुहम्मदपुर फेटी गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर शाहजमा और उसके भाई अशरफ जमा ने लखनऊ में अपराध के पैसे से जमीन खरीदी थी। इस जमीन की बाजारी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए थी। डीएम की संस्तुति के उपरांत आजमगढ़ पुलिस ने लखनऊ जा कर इस करवाई को अंजाम दिया है।
बरदह थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर फेटी ग्राम निवासी शाहजमां उर्फ नैय्यर व उसके भाई अशरफ जमां के खिलाफ हुई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के उपरांत दोनों भाइयों द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई संपत्ति से लखनऊ में खरीदी गई 0.862 हेक्टेयर भूमि को लखनऊ जिला प्रशासन के सहयोग से बरदह थाने की पुलिस ने कुर्क कर लिया।
Published on:
03 Feb 2024 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
