25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! बिना मान्यता के चलाया विद्यालय तो लगेगा एक लाख रुपयेे जुर्माना

अब बिना मान्यता के प्राथमिक अथवा जूनियर हाई स्कूल संचालित करने वालों की खैर नहीं नहीं है। शासन के निर्देश पर ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। बिना मान्यता के विद्यालय संचालित होने पर एक लाख रुपयेे तक जुर्माना प्रबंध तंत्र पर लगाया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. अब बिना मान्यता के स्कूल संचालित करने वालों की खैर नहीं है। कारण कि बेसिक शिक्षा परिषद ने इनके खिलाफ विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है। बिना मान्यता स्कूल संचालन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। स्कूल प्रबंधन पर एक लाख तक का जुर्माना लग सकता है। साथ ही उल्लंघन करने पर प्रतिदिन दस हजार रूपये तक अर्थदंड लगेगा। इस संबंध में शिक्षा निदेशक बेसिक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को दिशा निर्देश जारी किया है, इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है।

बता दें कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रदेश में छह से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत अभियान चलाकर बच्चों को परिषदीय प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल एडमीशन कराया जा रहा है। इसके अलावा तमाम बच्चे मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल एवं मान्यता प्राप्त प्राथमिक तथा जूनियर हाईस्कूल में भी पढ़ते है। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है।

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू होने के बाद बिना मान्यता प्राप्त किए कोई स्कूल स्थापित अथवा संचालित नहीं किया जा सकता है। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 18 में स्कूल की मान्यता को लेकर प्राविधान भी किया गया है। अधिनियम में प्रावधान है कि बिना मान्यता लिए अगर कोई विद्यालय स्थापित करता है या संचालित करता है या फिर मान्यता वापस लेने के बाद भी विद्यालय चलाना जारी रखता है तो ऐसे मामले में एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं उल्लंघन जारी रखने की दशा में प्रत्येक दिन दस हजार रूपये तक अर्थदंड लगेगा। एडी बेसिक द्वारा सभी बीएसए से इस बाबत सूचना मांगी गई है।

जिले में शहर से लेकर गांव तक तमाम विद्यालय बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में बच्चों से मनमानी फीस वसूली जा रही है। जिससे अभिभावकों का खुलेआम शोषण हो रहा है। एडी बेसिक का कहना है कि बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सभी बीएसए को निर्देश दिए गए है। बीएसए अपने-अपने क्षेत्र में गैर मान्यता प्राप्त कक्षा एक से कक्षा आठ तक संचालित विद्यालयों को नोटिस जारी कर संचालन तत्काल बंद कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रबंध तंत्र द्वारा विद्यालय का संचालन बंद नहीं किया जाता है, तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करें।