14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस मौन साधना में लीन, ग्रामीणों की उड़ी नीद

जनता और पुलिस दोनों पर भारी पड़ रहे पशु चोर

2 min read
Google source verification
पुलिस मौन साधना में लीन, ग्रामीणों की उड़ी नीद

पुलिस मौन साधना में लीन, ग्रामीणों की उड़ी नीद

आजमगढ़. सावन मास में आम श्रद्धालुओं की तरह पुलिस भी मौन साधना में लीन है। इसका फायदा पशु चोर बखूबी उठा रहे हैं। रात्रिचर प्राणियों की तरह चार पहिया वाहन से भ्रमण कर रहे पशु चोर सड़क के किनारे रहने वाले लोगों के पशुओं को वाहन पर लादकर फरार हो जा रहे हैं और पुलिस क्षेत्र में रात्रि गश्त करने का दावा कर रही है। इस का ताजा प्रमाण रविवार को जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज पशु चोरी के तीन मामलों को देखकर मिलता है। पशु चोरी की इन वारदातों के बाद से ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है।

सिधारी थाना क्षेत्र के चंडेश्वर बाजार निवासी कन्हैया पुत्र हरिहर यादव के दरवाजे पर बड़ी भैंस रविवार की देर रात पिकअप वाहन से आए पशुचोर वाहन पर लादकर भागने लगे। आहट पाकर पशु मालिक ने जब शोर मचाते हुए पशु चोरों को ललकारा तो पिकअप वाहन पर सवार पशु चोरों ने पशु मालिक पर पथराव शुरु कर दिया। पथराव के चलते बेबस पशु मालिक वाहन पर लदे मवेशी को चोरी जाते देखने को मजबूर हो गया। पीड़ित कन्हैया यादव ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ सिधारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इसी क्रम में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बेलऊ ग्राम निवासी फूलचंद पुत्र बसंतु यादव का आरोप है कि रविवार की देररात गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाजार निवासी उमर अहमद पुत्र मुख्तार अहमद तथा इसी क्षेत्र के फरीदगंज (छांऊ) निवासी सुहेल पीड़ित के दरवाजे पर बंधी भैंस चुरा ले गए। चोरी गए पशु की तलाश में निकले मालिक को जब आरोपियों के बारे में जानकारी मिली तो उसने गंभीरपुर थाने में दोनों के खिलाफ पशु चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी क्रम में तहबरपुर थाना क्षेत्र के नेवादा ग्राम निवासी ओमप्रकाश चौहान पुत्र कन्हैया के घर के बाहर बंधी भैंस बीते शनिवार की रात पशुचोर खोल ले गए। पीड़ित पशुमालिक ने रविवार को मुकामी थाने में अज्ञात के खिलाफ पशु चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

By- रणविजय सिंह