11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आराधना हत्याकांड के पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पांच टुकड़ों में मिली थी लाश

आराधना हत्याकांड में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने प्रिंस यादव के बाद अब पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
पुलिस हिरासत में आराधना हत्याकांड के आरोपी

पुलिस हिरासत में आराधना हत्याकांड के आरोपी

आजमगढ़ में युवती की हत्या के मामले में प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं। प्रिंस ने माता-पिता और रिश्तेदारों के उकसाने पर आराधना की हत्या कर शव के पांच टुकड़े किए थे। पुलिस ने चार महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

16 नवंबर को कुएं में मिली थी पांच टुकड़े में लड़की की लाश
आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिम पट्टी गांव के पास सड़क किनारे कुएं में 16 नवबंर को एक 22 वर्षीय लड़की की लाश मिली थी। लाश पांच टुकड़ों में थी। शव से सिर गायब था। लड़की के हाथ में मिले कंगन और कपड़ों से उसकी पहचान इसहाकपुर निवासी आराधना प्रजापति के रूप में हुई थी। परिवार के लोगों ने युवती के मित्र प्रिंस पर हत्या का संदेह जताया था।

19 नवंबर को तालाब में मिला था शव
पुलिस ने 19 को प्रिंस यादव को हिरासत में लिया था। उसकी निशानदेही पर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जजऊपुर स्थित तलाब से युवती का सिर बरामद किया था। तालाब में पुलिस को लकड़ी का बोटा मिला था। जिसपर रखकर शव को काटा गया था।

20 नबंवर को प्रिंस ने पुलिस पर किया हमला
20 नवंबर को पुलिस आरोपी को लेकर आलाकत्ल बरामद करने के लिए प्रिंस को पश्चिमपट्टी गांव ले गई थी। उसने लाश काटने में उपयोग किए गए दो बाके बरामद कराए। उसी दौरान प्रिंस ने झाड़ में छिपाकर रखे गए तमंचे से पुलिस पर फरार किया था। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में पुलिस की गोली लगी थी। इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ेः कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल का दावा, जीरो पर आउट होकर भी कांग्रेस सबसे मजबूत विरोधी टीम

आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की तैयारी
आराधना की हत्या में शामिल प्रिंस यादव और उसके सहयोगिया पर गैंगस्टर लगाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को पुलिस कठोर सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
आराधना की हत्या में प्रिंस का सहयोग करने वालों की तलाश में पुलिस जुटी है। मंगलवार को पुलिस ने प्रमिला यादव, मंजू यादव, शीला यादव, सुमन, कमलावती और राजाराम गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। सभी आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेः सपा नेता की दबंगई, जिला अस्पताल में घुसकर हड़काया, कहा अधिकारी कोई हो अस्पताल मैं चलाऊंगा

प्रिंस के माता पिता ने कहा था आराधना को रास्ते सेे हटा दो
अहरौला थानाध्यक्ष योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी प्रिंस यादव के माता-पिता राजाराम और प्रमिला का हत्या में बड़ा रोल है। उन्होंने प्रिंस से कहा था यदि आराधना मान जाए तो ठीक नहीं तो उसे रास्ते से हटा दो। प्रिंस का अपने मामा की बहु सुमन से भी अवैध संबंध था। इसलिए सुमन ने भी उसे रास्ते से हटाना चाहती थी। अन्य आरोपी भी प्रिंस का साथ दिए थे।

यह भी पढ़ेः UP Nikay Elections 2022: अखिलेश के गढ़ में सपा को कभी नहीं मिली जीत, इस बार राह और मुश्किल