प्रदेश सरकार के विरोध में शनिवार को आशा कर्मियों व संगिनी कार्यकत्रियों ने कृमि दिवस का बहिष्कार कर सीएचसी लालगंज पर नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने चिकित्सालय का मुख्य गेट जाम कर दिया तथा डॉ.मनोज कुमार का घेराव कर चिकित्साधीक्षक व एसडीएम अयोध्या प्रसाद को ज्ञापन सौंपा।
वक्ताओं ने कहा कि 23 अगस्त 2006 से प्रदेश सरकार द्वारा आशा कर्मियों व संगिनी कार्यकत्रियों की नियुक्ति तो कर दी गई लेकिन तब से आज तक उन्हें केवल प्रोत्साहन राशि के रूप में केवल 500 रूपए ही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोगों से सरकार बंधुआ मजदूर की तरह काम तो करवाती है लेकिन मनरेगा के मजदूरों से भी कम प्रोत्साहन राशि मिलती है। कर्मचारियों ने मांग की कि 10 से 18 हजार तक वेतन दिया जाय अन्यथा हम लोग अपनी मांग पूरी होने तक टीकाकरण, नसबंदी, डिलीवरी, पोलियो आदि कार्यो का बहिष्कार करके अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष सीमा सिंह, अलका तिवारी, प्रीती सिंह, ममता सिंह, माधुरी राय, रेनू यादव, सुभावती सिंह, नीरज, उषा, ममता सिंह, प्रीतम सिंह सहित सैकडों लोग उपस्थित रहीं।