आजमगढ़

Shaista Parveen : शाइस्ता की तलाश में आजमगढ़ पहुंची ATS और एसटीएफ, बुर्कानशीं हिरासत में

Shaista Parveen : माफिया अतीक अहमद की पत्नी की तलाश में आजमगढ़ के अमनाबाद चक सजईं पहुंची ATS बुर्कानशी को अपने साथ ले गई। ग्रामीणों के अनुसार कई गाड़ियां आयीं थी पर पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

less than 1 minute read
Jul 22, 2023
Shaista Parveen

Shaista Parveen : माफिया अतीक अहमद की पत्नी की तलाश में पूरे प्रदेश सहित देश के कोने-कोने की खाक छान रही है। ऐसे में ATS और एसटीएफ ने शाइस्ता की तलाश में आजमगढ़ जनपद में छापेमारी कर टीम ने एक बुर्कानशीं को हिरासत में लिया है। ग्रामीणों के अनुसार पकड़ी गयी महिला घर की छत पर भी बुर्के में दिखाई देती थी। फिलहाल फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अमनाबाद व बिलारमऊ सहित कई गाँवों में छापेमारी के बाद एक घर से बुर्कानशी को हिरासत में लिया गया है। इस बात की चर्चा पूरे गांव में है पर पुलिस ने इस मामले में पूरी तरह अनिभिज्ञता जाहिर की है।

सूचना पर जौनपुर पुलिस, ATS और एसटीएफ ने छापेमारी की

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद और 50 हजार की इनामिया शाइस्ता की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस, एटीएस और एसटीएफ ने आजमगढ़ के कई गांवों में छापेमारी की, इस दौरान फूलपुर कोतवाली के अमनाबाद में एक घर में छापेमारी की और एक बुर्कानशी को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार टीम यहां रुकी नहीं और कुछ ही मिनटों में महिला को हिरासत में लेकर अपने साथ चली गई।

घनघनाए फोन पर जताई गई अनिभिज्ञता

इस सूचना के बाद के पूरे आजमगढ़ में हड़कंप मच गया। आजमगढ़ एसपी ऑफिस से लेकर जौनपुर के शाहगंज सीओ ऑफिस और फूलपुर सीओ ऑफिस के फोन घनघनाने लगे पर पुलिस ने इस बारे में अनिभिज्ञता जताई। जौनपुर के शाहगंज सीओ शुभम टोडी और आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाल ने भी ऐसी किसी कार्रवाई से अनिभिज्ञता जाहिर की। फिलहाल ग्रामीणों के अनुसार टीम आयी थी और बुर्कानशी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।

Published on:
22 Jul 2023 11:27 am
Also Read
View All

अगली खबर