11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अस्पताल के वार्ड में तड़पते रहे सीबीआई के पूर्व एसपी, इलाज के लिये नहीं पहुंचे डॉक्टर

आजमगढ़-फैजाबाद नेशनल हाइवे पर कंधरापुर के समीप गुरुवार की दोपहर ट्रक व सफारी की आमने-सामने हुई थी टक्कर

2 min read
Google source verification
azamgarh road accident

आजमगढ़ सड़क हादसा

आजमगढ़. धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों ने गुरूवार को संवेदनहीनता की हद पार कर दी। मंडलीय अस्पताल में सीबीआइ के पूर्व एसपी सहित चार लोग वार्ड में तड़पते रहे लेकिन सर्जन नहीं पहुंचे। परिणाम रहा कि मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने हालत गंभीर बता दो को हायर सेंटर रेफर कर पिंड छुड़ा लिया। चारो आजमगढ़-फैजाबाद नेशनल हाइवे पर कंधरापुर के समीप गुरुवार की दोपहर ट्रक व सफारी की आमने-सामने टक्कर में घायल हो गए थे। दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।


फैजाबाद जिले के माया नगर थाना क्षेत्र के सारंगपुर निवासी 50 वर्षीय गिरीश दुबे पुत्र राम इकबाल दुबे सीबीआइ के पूर्व एसपी हैं। वह लगभग चार वर्ष पूर्व नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले चुके हैं। लखनऊ के ही गोमती नगर के विवेक खंड में मकान बनवाकर परिवार समेत रहते हैं। वह अपने साले 36 वर्षीय दिनेश चंद पुत्र छोटेलाल ग्राम नियावां थाना कैंट जिला फैजाबाद, दोस्त 30 वर्षीय गौरव पांडेय लखनऊ के गोमती नगर निवासी व चालक 26 वर्षीय नयमीस पाल पुत्र नेपाल ग्राम गुरधारी पुरवा थाना बेनीगंज जिला हरदोई निवासी के साथ बुधवार को गोरखपुर जिले में स्थित अपने रिश्तेदार के घर गए थे। रिश्तेदार के यहां से गुरुवार की दोपहर को लगभग 12 बजे अपनी सफारी कार पर सवार होकर लखनऊ वापस जा रहे थे। अभी वे कंधरापुर के पास ही पहुंचे थे कि ट्रक से टक्कर हो गयी।
टक्कर इतनी तेज थी कि सफारी गाड़ी के परखचे उड़ गए। दुर्घटना में ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में सफारी पर सवार सभी लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर कंधरापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल भेजा।

यहां इमरजेंसी में सिर्फ वार्ड ब्य़ॉय मौजूद थे। हालत गंभीर देख ऑर्थो व सर्जन को काल किया गया। ऑर्थो के डाक्टर तो पहुंचे लेकिन सर्जन अस्पताल नहीं आये। घंटों तक घायल वहां तड़पते रहे। इसी बीच घायल के परिजन भी वहां पहुंच गए। जब अस्पताल स्टॉफ को पता चला कि घायलों में पूर्व एसपी भी शामिल हैं तो उन्होंने आनन फानन में पूर्व एसपी और सफारी चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

BY- RANVIJAY SINGH