22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानून की दहशत : मुख्तार अंसारी गिड़गिड़या कहा, भाजपा कराना चाहती है मेरी हत्या

Azamgarh Mukhtar Ansari Begging : आजमगढ़ वर्चुअल पेशी में नर्वस दिखा डॉनए बोला नहीं मिल रहीं सुविधाएं

2 min read
Google source verification
कानून की दहशत से मुख्तार अंसारी गिड़गिड़या कहा, भाजपा कराना चाहती है मेरी हत्या

कानून की दहशत से मुख्तार अंसारी गिड़गिड़या कहा, भाजपा कराना चाहती है मेरी हत्या

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

आजमगढ़. Azamgarh law order Panic Mukhtar Ansari Begging : पूर्वांचल ही नहीं पूरे यूपी में खौफ पैदा करने वाले माफिया डान मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) ने कोर्ट में गिडगिडाते हुए कहाकि, वह निर्दोष है। और यूपी की योगी सरकार उस पर द्वेष भावना से कार्रवाई कर रही है। कोर्ट ने करीब 20 मिनट तक वीडियों काफ्रेंसिंग के बाद अगली तारीख दे दी। विवेचक ने मुख्तार से पूछताछ की मांग की। ऐसी संभावना है कि आजमगढ़ पुलिस जल्द ही मुख्तार से पूछताछ के लिए बांदा जेल जा सकती है।

Mukhtar Ansari Ambulance Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एंबुलेंस मामले में डॉ. अलका राय गिरफ्तार, दो अन्य का नाम भी शामिल

तरवां मामले में पेशी :- तरवां थाना क्षेत्र के ऐराखुर्द गांव में वर्ष 2014 में सड़क निर्माण में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसमें एक मजदूर की मौत और दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया था। इस मामले में तरवां थाने में मुख्तार के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। मुख्तार और उसके 10 सहयोगियों पर इसी मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी। पुलिस ने मुख्तार को वारंट बी तामिल कराया था।

योगी सरकार विद्वेष भावना से कर रही काम :- इस मामले में गैंगेस्टर कोर्ट ने मुख्तार को गुरुवार को पेश होने का निर्देश दिया था। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मुख्तार कोर्ट में पेश नहीं हुआ। पर वीडियो कांफ्रेसिंग से कोर्ट में सुनवाई हुई। करीब बीस मिनट चली सुनवाई में माफिया डान कोर्ट में गिड़गिड़ाता नजर आया। उसने कहा कि योगी सरकार विद्वेष भावना से काम कर रही है। मुख़्तार ने कोर्ट से कहा, मैं पांच बार का विधायक हूं, मुझसे भाजपा हारी है, सत्ता में आने के बाद मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है।

सुनवाई की अगली तिथि 24 मई को मुकर्रर :- मुख्तार की दलीलें सुनने के बाद जज ने न्यायिक रिमांड की कार्यवाही पूरी होने के बाद सुनवाई की अगली तिथि 24 मई को मुकर्रर कर दिया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि विवेचक प्रशांत श्रीवास्तव बांदा जेल में पहुंच मुख्तार का बयान दर्ज कर सकेंगे।

क्रूरता का व्यवहार :- मुख्तार के वकील दारोगा सिंह ने बताया कि, कोर्ट में सुनवाई में मुख्तार ने कहा, उसे अपने घर पर बात नहीं करने दिया जा रहा है। जेल मैन्युअल के हिसाब से सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं बल्कि उनके साथ क्रूरता का व्यवहार किया जा रहा है।