30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azamgarh News: 4 साल पहले हुई हत्या में 8 को आजीवन कारावास

गंभीरपुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 में हुई मनीष राय हत्याकांड में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए आठ अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश (कोर्ट-1) अजय कुमार शाही ने सभी दोषियों पर 34,250 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Azamgarh news

Azamgarh news, Pic- patrika

Azamgarh crime news: आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 में हुई मनीष राय हत्याकांड में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए आठ अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश (कोर्ट-1) अजय कुमार शाही ने सभी दोषियों पर 34,250 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

यह मामला 18 जनवरी 2021 का है, जब गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा गांव निवासी मनीष राय (40) की अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में मृतक के पिता सुरेंद्र नाथ राय ने गंभीरपुर थाने में आठ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। हत्या की वजह पुरानी रंजिश, मुकदमेबाजी और पैरवी को बताया गया।

जानिए कौन कौन था हत्या में शामिल

इस मामले में जिन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, उनमें गुरु प्रसाद राय उर्फ बेचू राय, कृष्णा राय, कौशल किशोर, चंदन राय, राजेंद्र प्रजापति, अभिषेक उर्फ बच्चा राय, चंद्रशेखर उर्फ घूरहू सरोज (सभी निवासी ग्राम अमौड़ा, थाना गंभीरपुर) और दीपक उर्फ उपेंद्र राय (निवासी राजेपुर पसिका, थाना बरदह) शामिल हैं।

पुलिस की विवेचना के बाद सभी आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया। सुनवाई के दौरान कुल आठ गवाहों ने अपने बयान दर्ज कराए। पर्याप्त साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर अदालत ने सभी आठ अभियुक्तों को दोष