
azamgarh news
आजमगढ़ जिले में सगे भाई बहन ने ही मिलकर अपनी छोटी बहन की हत्या की थी। पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों भाई बहनों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गांव मधनापार में एक युवती की लाश नहर में पड़ी हुई मिली थी। युवती की शिनाख्त अनिता यादव के रूप में की गई थी।
पुलिस विवेचना में ये सामने आया कि युवती गैर समुदाय के एक युवक से बात करती थी। युवक ने उसे बात करने के लिए मोबाइल भी दी थी। परिजनों ने इस बात पर कई बार आपत्ति जताते हुए युवक को समझाया था। परंतु युवती नहीं मानी। इससे नाराज होकर उसके भाई राजू यादव और बहन संगीता यादव ने गला दबा कर हत्या करने के बाद उसकी लाश को नहर में फेंक दिया था।
अनिता के पिता ने 20 मार्च को बिलरियागंज थाने में तहरीर दी थी कि उनकी बेटी 18 मार्च से ही घर से लापता है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
20 मार्च को गांव के लोगों ने अनीता के पिता अवधू यादव को बताया कि अनीता की लाश नहर में पड़ी है। अनिता के पिता ने अज्ञात लोगों पर अनिता की हत्या की आशंका व्यक्त की थी। परंतु पुलिस विवेचना में पूरी पोल खुल गई। पुलिस ने दोनों भाई बहनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Published on:
26 Mar 2025 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
