5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azamgarh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 जुलाई को आजमगढ़ के सठियांव स्थित केरमा गांव में करेंगे जनसभा, लगाए जाएंगे 10 हजार पौधे

Cm Yogi in azamgarh: कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ मातृत्व के प्रति सम्मान भाव को प्रकट करना है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे सामाजिक अभियानों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

2 min read
Google source verification
CM Yogi

योगी सरकार की वित्तीय समावेशन नीति का बैंकों के जमा और ऋण दोनों पर असर दिख रहा है । (Photo: IANS)

आजमगढ़ जिले भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष (सदर) ध्रुव कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 9 जुलाई को जनपद आजमगढ़ आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सठियांव विकासखंड के केरमा गांव में प्रस्तावित है, जहां वह "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत 10 हजार पौधे रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ मातृत्व के प्रति सम्मान भाव को प्रकट करना है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे सामाजिक अभियानों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

इसी क्रम में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर हरबंशपुर अस्पताल सभागार में एक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मृगांक शेखर सिन्हा ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक और पहले अध्यक्ष थे। उन्होंने नेहरू कैबिनेट से त्यागपत्र देकर 21 अक्टूबर 1951 को भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी।

ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू कर वहां एक अलग संविधान, अलग प्रधान और अलग निशान लागू किया गया था, जिसका विरोध डॉ. मुखर्जी ने पुरजोर किया। उन्होंने 'एक देश, एक विधान' का नारा दिया और बिना परमीट के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कर गिरफ्तारी दी। वहीं नजरबंदी के दौरान उनका निधन हो गया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान देश की एकता और अखंडता के लिए था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर उनके सपनों का भारत साकार किया गया है। उनके जन्मदिवस पर हम सभी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

इस अवसर पर जिले के सभी 22 मंडलों में भी कार्यक्रम आयोजित कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।