आजमगढ़

Azamgarh News: 9 जुलाई को आजमगढ़ में मुख्यमंत्री का आगमन, जाने से पहले जान लें रूट चार्ट

योगी आदित्यनाथ के 9 जुलाई को जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केरमा में प्रस्तावित भ्रमण/कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने व्यापक ट्रैफिक व्यवस्था के तहत एडवाइजरी जारी की है। कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले वाहनों के लिए तीन अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु और सुरक्षित बनी रहे।

less than 1 minute read
Jul 08, 2025
Azamgarh news,Pic- Patrika

Azamgarh news: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 9 जुलाई को जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केरमा में प्रस्तावित भ्रमण/कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने व्यापक ट्रैफिक व्यवस्था के तहत एडवाइजरी जारी की है। कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले वाहनों के लिए तीन अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु और सुरक्षित बनी रहे।

आजमगढ़ शहर से आने वाले वाहन


आजमगढ़ शहर से कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले वाहन बैठोली तिराहा होते हुए शाहगढ़ बाजार, सठियांव और फिर मुहम्मदाबाद चौराहा (मऊ) से दाहिनी ओर मुड़कर रेलवे क्रॉसिंग पार करेंगे। इसके बाद ये वाहन मुहम्मदाबाद-चिरैयाकोट मार्ग पर करीब 5 किमी चलकर पूर्वांचल अंडरपास सुरहुरपुर पहुंचेंगे। वहां से सर्विस लेन पर दाहिनी दिशा में मुड़कर लगभग 4 किमी की दूरी तय कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन फूलपुर, बूढ़नपुर तथा अन्य क्षेत्रों से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए आने वाले वाहनों को सठियांव इंटरचेंज से उतरने के बाद सीधे कार्यक्रम स्थल की ओर जाने की अनुमति दी गई है।

मऊ और बलिया जनपद से आने वाले वाहन इन जिलों से आने वाले वाहन मुहम्मदाबाद चौराहा से रेलवे क्रॉसिंग पार कर मुहम्मदाबाद-चिरैयाकोट मार्ग के माध्यम से पूर्वांचल अंडरपास सुरहुरपुर तक पहुंचेंगे। इसके पश्चात वाहन सर्विस लेन से दाहिनी दिशा में मुड़कर कार्यक्रम स्थल की ओर जाएंगे।

प्रशासन की अपील


जिला प्रशासन ने समस्त वाहन चालकों एवं आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें और किसी भी प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन न करें। यह व्यवस्था मुख्यमंत्री के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम के दौरान सुगम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी आपात स्थिति या आवश्यकता के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर