8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azamgarh News: हौसलबुलंद बदमाशों ने आभूषण विक्रेता को मारी गोली, मची सनसनी

बिंद्रा बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गई जब लूट से असफल बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसाई को होली मार दी। स्वर्ण व्यवसाई की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG ACB-EOW Raid: EOW-ACB का बड़ा एक्शन! सुकमा में 4 ठिकानों पर रेड, दंतेवाड़ा में कांग्रेस नेता के घर छापा

Crime News: आजमगढ़ जिले के बिंद्रा बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गई जब लूट से असफल बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसाई को गोली मार दी। स्वर्ण व्यवसाई की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


आपको बता दें कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट में असफल होने पर एक आभूषण व्यापारी को गोली मार दी। आनन फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाएगा जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार निवासी पप्पू सिंह पुत्र चंद्रधन की बिंद्रा बाजार में आभूषण की दुकान है। रविवार की शाम लगभग 6:30 बजे दुकानदार पप्पू सिंह दुकान बढ़ाने की तैयारी कर ही रहे थे कि दुकान पर बाइक सवार दो बदमाश आए और दुकान में लूट करने का प्रयास करने लगे, जिसमें आभूषण व्यापारी पप्पू सिंह से बदमाशों की हाथापाई हो गई, अपने आप को लूट में असफल होते देख बदमाशों ने पहले एक फायरिंग जमीन पर की, उसके बाद दूसरी फायरिंग की जो कि व्यापारी के कंधे में लगी। फायरिंग होते ही पूरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पप्पू सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले गई जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।