
azamgarh news
आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अकोल्ही गांव में एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। गांव निवासी आशीष कुमार पुत्र अशोक कुमार पर बुधवार की रात करीब 12 से 2 बजे के बीच अज्ञात हमलावर ने जानलेवा हमला किया। आशीष उस समय अपने घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे सो रहा था।
हमलावर ने आशीष के सिर पर प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में आशीष को लालगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, आशीष की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। इस घटना ने आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया है।
आशीष हाल ही में दो दिन पहले मुंबई से अपने गांव लौटा था, क्योंकि उसकी शादी 8 जून को होने वाली थी। शादी की तैयारियों में जुटा परिवार इस अप्रत्याशित घटना से सदमे में है। आशीष के पिता अशोक कुमार (पुत्र राम बुझारत राम) ने बताया कि उनके बेटे का किसी से कोई विवाद नहीं था, और इस हमले का कारण समझ से परे है। परिवार ने इस घटना के बाद देवगांव कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें अज्ञात हमलावर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावर की तलाश में छानबीन कर रही है। इस घटना ने गांव में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, और ग्रामीणों में आक्रोश के साथ-साथ डर का माहौल है। आशीष के परिवार और ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द हमलावर को पकड़ने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Published on:
29 May 2025 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
