
Azamgarh news,Pic- Patrika
Azamgarh News: बरदह थाना क्षेत्र के इसहाकपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक इम्तियाज अहमद को झाड़फूंक के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राजीव पाठक ने की।
मंगलवार को ठेकमा शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों का बीएसए ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। इसहाकपुर, पारा और पीएम श्री विद्यालय गोड़हरा की स्थिति बेहद चिंताजनक पाई गई।
इसहाकपुर विद्यालय में प्रधानाध्यापक इम्तियाज अहमद पर झाड़फूंक करने और अन्य अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। इस मामले में स्थानीय बस्तियों और विद्यालय कर्मियों से पूछताछ भी की गई थी।
वहीं, पारा प्राथमिक विद्यालय में 589 बच्चों के नामांकन के बावजूद निरीक्षण के दौरान केवल सात बच्चे उपस्थित मिले। विद्यालय केवल शिक्षामित्र के भरोसे चलता मिला। इसी प्रकार गोड़हरा विद्यालय में भी अव्यवस्था और शैक्षिक कमियां पाई गईं।
बीएसए ने पारा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, सहायक अध्यापक राजेश सिंह और शिक्षामित्र राजकुमार को बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी किया है और तीन दिनों में जवाब तलब किया है।
Published on:
25 Sept 2025 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
