5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azamgarh News: बेकाबू हुई वकील की कार, 3 लोगों को रौदा, एक बुजुर्ग वकील की हुई मौत

उकरौड़ा गांव के रहने वाले अधिवक्ता संतोष सिंह अपनी स्विफ्ट कार से जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार बवाली मोड़ चौराहे के पास पहुंची, तेज रफ्तार के कारण वह बेकाबू हो गई और 3 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी।

less than 1 minute read
Google source verification
azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ जिले में एक वकील की बेकाबू कार ने तीन लोगों को रौंद दिया। इसमें से एक 85 वर्षीय बुजुर्ग वकील की मौत हो गई। आपको बता दें कि उकरौड़ा गांव के रहने वाले अधिवक्ता संतोष सिंह अपनी स्विफ्ट कार से जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार बवाली मोड़ चौराहे के पास पहुंची, तेज रफ्तार के कारण वह बेकाबू हो गई और 3 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार एक ढाबे में जा घुसी।


हादसे में एक रोडवेज कर्मचारी अमरेश राय और एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए ।वहीं जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहान गांव निवासी बुजुर्ग अधिवक्ता शंकर सिंह, जो पैदल जा रहे थे, इस हादसे का शिकार हो गए। मौके पर माजूद लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां बुजुर्ग अधिवक्ता की मौत हो गई।


वहीं ढाबे को भी बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार बहुत ही तेज गति में जा रही थी। उसकी गति इतनी ज्यादा थी कि वह बेकाबू हो गई। पुलिस ने अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।