
आजमगढ़ में आकाशीय बिजली के कहर से तीन लोगों की मौत हो गई,वहीं 12 लोग झुलस गए। इनमे से तीन की हालत गंभीर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहरौला के रेड़हा निवासी संजू मौसम खराब देख अपनी मां के साथ घर से कुछ दूर स्थित अपने खेत में भूसा उठा रही थी। इस दौरान वज्रपात से झुलस गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। उधर दीदारगंज के बैरकडीह निवासी जाकिर सरायमीर के नोनारी गांव में अपनी ब्याही पुत्री से मिलने के लिए साइकिल से जा रहे थे। जैसे ही ये छित्तेपुर बाजार में वर्षा के दौरान वज्रपात से झुलस गए। जब तक लोग उन्हें अस्पताल ले जाते जान जा चुकी थी।
इसी तरह मेंहनगर के जवाहर नगर वार्ड निवासी संदीप पांडेय हटवा खालसा गांव निवासी इंद्रावती देवी के निधन पर नाती प्रवेश यादव, आजाद यादव, अवधेश, कोमल शर्मा और सुनील के साथ रकवा मड़ईयां गांव में दसवें का कार्यक्रम संपन्न करवा रहे थे। इसी दौरान ये सभी लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। लोग इन्हें अस्पताल ले कर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने संदीप पाण्डेय को मृत घोषित कर दिया।
वहीं थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर की सीमा स्थित सेहरी गांव में आरएसवाई ईंट-भट्ठे पर सीतापुर जिले के लहापुर थाना क्षेत्र के बरही पूरवा गावं निवासी रेशमा देवी, लक्ष्मी, रामबेटी परसिया के विजय पाल उनकी पत्नी पूनम, सरकना थाना क्षेत्र के लखनियापुर निवासी मनीषा अपनी पांच वर्षीय पुत्री कविता के साथ ईंट की पथाई कर रही थी। इस दौरान वज्रपात से सभी झुलस गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के सर्जन चिकित्सक डाक्टर सतीष चंद कन्नौजिया ने मनीषा पूनम और रामबेटी की हालत गंभीर बताई।
Published on:
10 Apr 2025 10:16 pm

बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
