अचानक वो दोनों डूबने लगे। बाहर खड़े युवक ने यह देखकर शोर मचाना शुरू किया। जब तक ग्रामीण इकट्ठा होते युवक पानी में डूब चुके थे। स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों को तलब से बाहर निकाला। इलाज के लिए दोनों को अंबेडकर नगर के चैनपुर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में मोनू शर्मा पुत्र श्रीनाथ शर्मा (17 वर्ष) और अमरीश मिश्रा पुत्र नारिंग मिश्रा ग्राम उद्धो पट्टी थाना जैतपुर अंबेडकरनगर के निवासी थी।
ग्रामीणों के अनुसार गर्मियों में इस तलब की खुदाई करवाई गई थी,जिससे ये काफी गहरा हो गया था। युवकों को इसकी गहराई का अंदाजा नहीं चला और इसकी वजह से वो डूब गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अपनी करवाई में जुट गई। पूरे गांव में त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं।