17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Azamgarh News: प्रसव के बाद मां की मौत, परिजनों का जमकर हंगामा

ठेकमा बाजार स्थित माँ हॉस्पिटल में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो जाने से शुक्रवार की सुबह हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खरैला गांव निवासी अर्चना सरोज (28) पत्नी चंद्रिका सरोज के रूप में हुई है। मौत की सूचना पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

Azamgarh
Azamgarh news,Pic- Patrika

Azamgarh news: बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार स्थित माँ हॉस्पिटल में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो जाने से शुक्रवार की सुबह हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खरैला गांव निवासी अर्चना सरोज (28) पत्नी चंद्रिका सरोज के रूप में हुई है। मौत की सूचना पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची बरदह पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अर्चना सरोज को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सबसे पहले ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे, लेकिन स्थिति को देखते हुए वहां से माँ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के दौरान अर्चना ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। हालांकि, डिलीवरी के कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और सुबह उसकी मौत हो गई।

महिला की मौत की खबर फैलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल के बाहर जुट गए और हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति को देखते हुए बरदह थाने की पुलिस और पीएचसी ठेकमा के प्रभारी वीरेंद्र मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।

सीओ लालगंज भूपेश पांडे ने बताया कि मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हालांकि, समझाने-बुझाने के बाद परिजन बिना कोई तहरीर दिए शव को लेकर घर चले गए। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।